आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। बस्तर से कुपोषण को मात देने और सुपोषित बस्तर की कल्पना को साकार करने के लिए आज सुप्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात से मिचनार तक साइकिल रैली निकाली गई. रैली को सांसद दीपक बैज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बैज के साथ ही विधायक राजमन बेंजाम भी इस साइकिल रैली में शामिल हुए.

इस जनजागरूकता रैली में लोगों का अपार उत्साह दिखा. रैली में साढ़े तीन साल के बच्चे से लेकर 74 साल के बुजुर्ग भी शामिल हुए. रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. यह साउकिल रैली तीन अलग वर्गों में आयोजित की गई, जिसमें प्रारंभिक श्रेणी के साईकिल चालकों ने तामड़ा घुमर जलप्रपात तक साइकिल चलाई. वहीं मध्यम श्रेणी के चालकों ने मिचनार तक आसान रास्ते पर सफर किया और दक्ष साइकिल चालकों ने कठिन रास्तों से मिचनार तक अपना सफर तय किया.

सुपोषित बस्तर का सपना होगा साकार

बस्तर सांसद बैज ने दु पईडील सुपोषण बर कार्यक्रम को मिल रहे अपार जनसमर्थन से उत्साहित दिखे. उन्होंने कहा कि इस सर्द सुबह में बड़ी संख्या में लोगों की एकजुटता बताती है कि कुपोषण रूपी दानव को मात देने के लिए लोगों में बहुत अधिक उत्साह है और यह अभियान निश्चित रूप से सफल होगा. साथ ही बस्तर एसपी ने रॉक क्लाइम्बिंग, वाटर रैपलिंग और चित्रकोट जलप्रपात पर साहिसिक खेल का आयोजन में शामिल हो कर आनंद लिया.

सुपोषित बस्तर के लिए जिले के ही नहीं बल्कि बस्तर संभाग और प्रदेश के दूसरे जिलों से भी साइकिल चालक पहुंचे हुए थे. इन साइकिल चालकों का स्वागत अक्षत और पुष्प वर्षा के साथ यहां की गौर नृत्य और गेड़ी नृत्य के साथ किया गया. सुपोषित बस्तर के लिए निकले इन साइकिल सवारों के स्वागत के लिए जगह-जगह मंडई का माहौल दिखा. तामड़ा घुमर जलप्रपात के पास साइकिलिस्टों ने कोसरा भात, भेंडा सुकसी के साथ कई बस्तर व्यंजनों का आनंद लिया.