रोहित कश्यप, मुंगेली। जिले के सरगांव नगर में लगातार अघोषित बिजली कटौती से परेशान लोगों ने आक्रोश जताते हुए विद्युत वितरण केंद्र का घेराव कर ऑफिस में ताला जड़ दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. लोगों ने आरोप लगाया कि इस भीषण गर्मी में सुबह से देर रात तक बिजली की आंख-मिचौली चल रही है, जिससे पानी की भारी किल्लत हो गई है।
आक्रोशित नगरवासियों ने कहा, शिकायत करने पर भी कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे. वहीं इस मामले में कलेक्टर कुन्दन कुमार ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के संभागीय अभियंता (EE) अंशु वासने को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।


कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि यह मामला विभागीय लापरवाही और अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों की कर्तव्यहीनता का प्रतीक है, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के स्पष्ट उल्लंघन की श्रेणी में आता है। कलेक्टर ने कहा है कि यदि EE तीन दिवस के भीतर संतोषजनक स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया तो उनके विरुद्ध एकतरफा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी उन्हीं की होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें