सत्यपाल राजपूत, रायपुर. गर्मी से बेहाल लोगों को मौसम बदलने से राहत मिली है. शनिवार को रायपुर और कोरबा में मौसम ने करवट ली और बारिश हुई. बारिश होने से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक चक्रवात उत्तर-दक्षिण द्रोणीका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से असम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने अंधड भी चलने की संभावना जताई है.


कोरबा में आंधी-तूफान से गिरे पेड़

कोरबा जिले में भी तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई. दर्री इलाके में तेज आंधी तूफान के कारण चलती कार पर विशाल पेड़ गिर गया. कार चालक बाल-बाल बचे. कार चालक, कई राहगीर और बाइक सवारों ने भागकर बचाई जान बचाई. रजगामार इलाके में कॉलोनी के पास पेड़ गिरने से लोग परेशान हुए.