अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में बाजार, बस, कॉलेज सहित अन्य स्थानों से गुम हुए मोबाइलों का पुलिस ने पता लगाकर नागरिकों को लौटाया है। इस प्रक्रिया में गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में करीब 188 लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल सौंपे गए।

नगर निगम की कार्रवाई का विरोधः तोड़ूदस्ते के सामने खड़ी हुई महिलाएं, 77 मकानों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बिल्डर्स के पक्ष में सुनाया है फैसला

पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने बताया कि, साइबर सेल की टीम ने गुम हुए मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दो साल के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गुम हुए मोबाइलों को ट्रेस कर मोबाइल धारकों को लौटाया गया।

मौत का कुआं! जहरीले कुएं ने एक के बाद एक 4 ग्रामीणों की ले ली जान, गांव में फैली दहशत

इनमें कई मोबाइल धारक ऐसे थे जिनकी गहरी यादें मोबाइल से जुड़ी थीं। अपने मोबाइल वापस पाकर वे न केवल खुश हुए बल्कि पुलिस के इस कार्य के लिए उनकी सराहना भी की। ट्रेस किए गए मोबाइलों की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m