हकिमुददीन नासिर, महासमुंद। राष्ट्रीय राजमार्ग 53 के किनारे चल रहे अनैतिक कारोबार से त्रस्त तुमगांव नगर पंचायत के लोगों ने खुद ही बीड़ा उठाते हुए चार महिलाओं को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. रायपुर, धमतरी, अंबिकापुर और मुंबई की रहने वाली इन महिलाओं को तुमगांव पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
संबंधित खबर : महिला से छेड़छाड़ के मामले में ‘नेताजी’ को पूछताछ के लिए पुलिस ने उठाया, समर्थकों ने थाने के बाहर मचाया हंगामा…
अनैतिक गतिविधियों से त्रस्त लोगों का कहना है कि एनएच 53 के किनारे काफी समय से यह काम चल रहा है. आज सूचना मिली की कुछ महिलाएं आई हैं, जिसके बाद पार्षद के साथ वहां गए, और मौके पर मिली चारों महिलाओं को पुलिस के हवाले किया गया है. इन महिलाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि लोगों ने कुछ महिलाओं को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. इन पर अनैतिक कार्य में संलिप्त होने का आरोप है. पुलिस इन महिलाओं से पूछताछ कर रही है. जैसी बात सामने आएगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि तुमगांव नगर पंचायत अध्यक्ष ने इसकी लिखित शिकायत थाने में की थी. उसके दूसरे दिन पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ के आरोप में अध्यक्ष को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अबकी बार तुमगांववासियों ने अनैतिक कार्य में संलिप्त चार महिलाओं को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. देखना होगा कि पुलिस की जांच में आखिरकार क्या तथ्य निकलकर सामने आता है, और क्या कार्रवाई की जाती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें