लखनऊ. बीएसपी अध्यक्ष और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सत्ता और विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सत्ता-विपक्ष आपस में अंदर-अंदर मिला है. सत्ता-विपक्ष ने संविधान में बहुत संशोधन किए. सत्ता-विपक्ष के अधिकतर लोग जातिवादी मानसिकता के हैं. ये लोग आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं.

मायावती ने कहा कि दोनों दल संविधान बचाने का नाटक करते हैं. यूपी में सपा सरकार ने प्रमोशन में आरक्षण खत्म किया था. ये लोग जातीय आधार पर जनगणना नहीं चाहते हैं. ये जातीय जनगणना की बात करते हैं, लेकिन गंभीर नहीं हैं. ये लोग पूंजीवादी संविधान बनाना चाहते हैं.

सत्ता और विपक्ष की दोनों की अंदरूनी मिलीभगत

संसद में विपक्ष द्वारा संविधान की कॉपी दिखाई जाने के मामले में बसपा चीफ ने कहा, ‘ये सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे लग रहे हैं और इन दोनों ने मिलकर इस संविधान को जातिवादी, सांप्रदायिक और पूंजीवादी संविधान बना दिया.’ मायावती ने आरोप लगाया कि सत्ता और विपक्ष की दोनों की अंदरूनी मिलीभगत है.

इसे भी पढ़ें – Ayodhya के राम मंदिर निर्माण में हुई लापरवाही! मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने लगाए गंभीर आरोप, मचा बवाल

एससी, एसटी, आदिवासी को संविधान का लाभ नहीं देना चाहते

बसपा प्रमुख ने कहा कि इन दोनों ने अंदर-अंदर मिलकर संविधान में इतने संशोधन कर दिए कि अब ये समतामूलक, धर्म निरपेक्ष नहीं, बल्कि पूंजीवादी, जातीवादी और सांप्रदायिक संविधान बनकर रह गया. ये दोनों ही आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं और एससी, एसटी, आदिवासी को संविधान का लाभ नहीं देना चाहते है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक