एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सिकंदर (Sikandar) अपने दर्शकों को इंप्रेस करने में फेल होती नजर आ रही है. पहले सलमान खान (Salman Khan) के फैंस उनकी फिल्म देखकर काफी खुश होते थे, लेकिन सिकंदर (Sikandar) देखने के बाद लोग कहते दिख रहे हैं कि सलमान ने ये कैसी फिल्म बनाई है. खबर ये भी है कि कई थिएटर में अब सिकंदर (Sikandar) के कई शोज कैंसिल किए जा रहे हैं.

मीडिया के मुताबीक सूरत, अहमदाबाद और इंदौर जैसे शहरों में दर्शकों की कमी के कारण सिकंदर (Sikandar) के शो रद्द कर दिए गए हैं. सूरत के फ्राइडे सिनेमा में सोमवार को सुबह के शो की टिकटें नहीं बिकीं. थिएटर मालिकों ने सिकंदर की जगह गुजरात में ऑल द बेस्ट पांड्या और अम्बारो और मुंबई में एल2 एम्पुरान जैसी क्षेत्रीय हिट फिल्में लगानी शुरू कर दी हैं.

Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …

हालांकि, मुंबई का गेयटी-गैलेक्सी मल्टीप्लेक्स अपवाद बना हुआ है. अन्य जगहों पर संघर्ष कर रही सिकंदर (Sikandar) ईद के मौके पर यहां दर्शकों की भीड़ खचाखच भरी हुई थी. जिससे साबित होता है कि सलमान खान (Salman Khan) की दर्शकों के बीच लोकप्रियता बनी हुई है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

मीडिया के मुताबीक, मुंबई के ही कांदीवली के आइनॉक्स रघुलीला में सलमान खान (Salman Khan) की सिकंदर (Sikandar) के शाम साढ़े 5 बजे वाले शो की जगह अब उमबारो फिल्म लग चुकी है. गुजरात में 1 अप्रैल से सिकंदर (Sikandar) के रात साढ़े 9 बजे के शो को भी हटाकर ऑल द बेस्ट पांड्या लग चुकी है. सिनेपॉलिस सीवुड और पीवीआर ओरियन मॉल में साढे़ 9 बजे और साढ़े 5 बजे के शो को मोहनलाल की फिल्म L2: एंपुरान से रिप्लेस किया जा चुका है. साउथ मुंबई के आइनॉक्स नरिमन पॉइंट में रात 8 बजे और मेट्रो आइनॉक्स में रात साढ़े 8 बजे अब सिकंदर (Sikandar) की जगह जॉन अब्राहम की फिल्म डिप्लोमैट लग चुकी है.