अमृतसर. गिद्दड़बाहा स्थित डेरा बाबा गंगा राम में बड़ा हादसा हो गया। यहां अचानक गैस सिलेंडर फट गया। लोगों को समझने का मौका नहीं मिला और पूरे माहौल में भगदड़ मच गई। लोग सिलेंडर फटने की आवाज से भयभीत हो गए और लोगों को समझ नहीं आया कि वह क्या करें। यही कारण है कि लोग भगदड़ मे खुद को संभाल नहीं पाए।
सिलेंडर फटने से अफरा तफरी मच गई और इस हादसे में 5-6 लोग झुलस गए। जानकारी के अनुसार डेरे में चल रहे बरसी समारोह के दौरान लंगर बनाते समय अचानक सिलेंडर फट गया। इस हादसे में करीब 5-6 लोग घायल हो गए, जिन्हें गिद्दड़बाहा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सिलेंडर पहले से लीक होगा लेकिन लोगों को इसका अनुमान नहीं था और यही कारण है कि सिलेंडर अचानक से फट पड़ा। बरसी के कार्यक्रम में खाना बनाने वाले और वहां पर उपस्थित लोग इस दौरान घायल हुए और भयभीत भी हो गए। इन सभी का उपचार अभी जारी है। किसी के बहुत ज्यादा हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
- युवती से गैंगरेप का मामला: पीड़िता के घर पहुंची सपा की जांच टीम, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, सरकार से की ये मांग
- छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति अनावरण से नाराज महिलाओं ने किया चक्का जाम, विधायक और सरपंच के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
- घड़ियाल को देख ग्रामीणों में मची खलबली, जैसे-तैसे किया काबू, गांव भी ले आए, फिर कुछ ऐसा किया कि मुंह से निकलने लगा खून
- सिंधिया महल में उपराष्ट्रपति: नेपाली और मराठी भोजन का उठाया लुत्फ, पैलेस की इस अनोखी चीज पर नजर पड़ते ही थम गई धनखड़ समेत CM की निगाह
- मोदी सरकार में नहीं है बांग्लादेश को जवाब देने की काबिलियत- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद