लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीतापुर से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां लहरपुर कोतवाली इलाके में महज एक रुपये के गुटखे के लिए कुछ दबंगों ने एक महिला को पीट-पीटकर मार डाला। इस मामले में एक अज्ञात सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के पूरनपुर पांडेय सरांय निवासी रामप्रसाद गांव के ही रामखेलावन की दुकान पर 1 रुपये की पान मसाला पुड़िया लेने गया था।
वहां एक रुपये की उधारी को लेकर दोनों में तकरार हो गई। जिसके बाद राम प्रसाद अपने घर चला गया। कुछ देर बाद रामखेलावन व उसके पक्ष के लोग राम प्रसाद के घर जाकर गालीगलौज करने लगे।
इसका राम प्रसाद की 50 वर्षीय पत्नी कन्नी ने विरोध किया। विरोध करने पर रामखेलावन, कमलेश, पिंकू, सुरेश, गिरधारी व एक अज्ञात व्यक्ति ने इनके घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। इन दबंगों ने गालीगलौज का विरोध करने पर कन्नी को लात-घूंसों से जमकर मारापीटा।
इसमें कन्नी की हालत बिगड़ गई। उसे फौरन सीएचसी ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक इन लोगों के बीच रास्ते का पुराना विवाद भी चल रहा था।