धूरी (संगरूर). हर वर्ग के लोगों ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा देश भर के पवित्र स्थानों पर दर्शन करने की सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू करने की सराहना की।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम’ शुरू करने के लिए सराहना करते हुए बहुत से लोगों ख़ास कर बुज़ुर्गों ने धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि कैसे यह पहल उनको तीर्थ यात्रा पर जाने के योग्य बनाएगी, जो पहले वित्तीय तौर पर मुश्किल था।
संगरूर के गाँव पंडोरी के निवासी कुलदीप कौर ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और पंजाब सरकार का विशेष रूप से धन्यवाद करते हुए कहा कि वह हमेशा सरकार के इस प्रयास के लिए ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह आने वाले समय में भी यदि उनको अवसर मिला तो धार्मिक स्थानों के दर्शन करने के लिए ज़रूर जाएंगे।
गाँव पंडोरी के निवासी जसवीर कौर ने बताया कि वह पहली बार श्री हजूर साहिब के दर्शन करके भाग्यवान बनेंगे। उन्होंने कहा कि उनके गाँव और परिवार में बहुत खुशी का माहौल है और इसलिए हम सभी धन्यवाद करते हैं।
गाँव घन्नौर से आए जसवीर कौर ने बताया कि उनके परिवार और गाँव-वासियों में बहुत उत्साह है और इस अवसर पर उनके साथ बहुत से लोग यहाँ पहुंच कर इस बात का पता लगाने आए थे कि सचमुच भगवंत मान सरकार द्वारा यह प्रयास शुरू किया गया है।
संगरूर शहर निवासी मनजीत कौर ने मान सरकार द्वारा सेवा के रूप में गुरूपर्व के पवित्र दिवस पर इस योजना को शुरू करने के लिए धन्यवाद किया। मनजीत कौर ने कहा कि पवित्र गुरूधामों के दर्शन करवाने के लिए इस अहम और पवित्र कार्य को आरंभ करने के लिए वह धन्यवाद करते हैं।
संगरूर शहर के श्रद्धालु रणजीत सिंह जो अपने पारिवारिक सदस्यों समेत इस धार्मिक यात्रा के लिए पहुँचे थे, ने कहा कि यह एक प्रगतिशील प्रयास है, जिसका बिना किसी भेदभाव के साथ हर वर्ग के लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सरकार की कल्यानकारी योजनाओं में से एक इस योजना को भरपूर स्वीकृति मिलेगी।
गाँव भसौड़ के नौजवान नरिन्दर सिंह ने बताया कि इस यात्रा के स्वरूप नौजवान पीढ़ी को गुरू की बाणी और नाम सिमरन से जुडऩे का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज समारोह में उनको इस यात्रा की अन्य विशेषताओं के बारे में जानकारी मिली है और यकीनी रूप से उनका यह सफऱ यादगारी होगा।
गाँव उभिया कीं निवासी बीबी अमरजीत कौर ने रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाली बस में सवार होने से पहले पंजाब सरकार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि उम्र के इस पड़ाव में उनको यह गौरव हासिल हुआ है।
गाँव कहेरू के बुज़ुर्ग बलबीर सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा बुज़ुर्गों के प्रति दिखाया गया सम्मान और प्यार की भावना के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जो बुज़ुर्ग किसी कारण से धार्मिक स्थानों के दर्शन करने से वंचित रह जाते थे, उनकी यह आकांक्षा अब सरकार द्वारा पूरी की गई है।
- 02 February Horoscope : अनावश्यक खर्चों से बचें इस राशि के जातक, जानें कैसा रहेगा आपका दिन …
- 2 फरवरी महाकाल आरती: गणेश स्वरूप में श्रृंगार बाबा महाकाल का मनमोहक श्रृंगार, यहां कीजिए LIVE दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 2 February : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- Budget 2025 में EV वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार के इस फैसले से कीमत में आएगी गिरावट
- KIA Syros की धमाकेदार एंट्री, शुरुआती कीमत सिर्फ ₹9 लाख, क्या Brezza, Nexon, Venue हो जाएंगी पीछे?