Bihar Weather: बिहार के मौसम में अब बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. बारिश वाले दिन अब खत्म हो गए हैं. अब तापमान में वृद्धि और हीट वेव चलने की स्थिति बन रही है. इसकी शुरुआत 08 मई से ही हो गई. इस दिन गया का अधिकतम तापमान 40.2°C दर्ज किया गया. इसके अलावा पटना सहित कई जिलों में तेज धूप और उमस भरी गर्मी देखने को मिली.
हल्की गर्मी हुई महसूस
हालांकि, सुबह के समय मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा और समस्तीपुर में मध्यम वर्षा के साथ गरज चमक देखने को मिली. इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल रही थी. इसके बाद दिनभर मौसम शुष्क बना रहा है. धूप खिली रही है और हल्की गर्मी महसूस होती रही.
हल्की बारिश की गई दर्ज
शाम होते ही कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, अरवल और जहानाबाद जिलों कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज तक मौसम न्यूट्रल ही बना रहेगा. धूप और गर्मी बनी रहेगी, लेकिन कल यानी 10 मई से हीट वेव और हॉट डे जैसी स्थिति देखने को मिलेगी. तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने की संभावना है. फिलहाल, आज सुबह से ही तेज धूप अधिकांश जिलों में देखने को मिल रही है.
सबसे ज्यादा प्रभावित जिले
16 मई तक लू और हीट वेव से सबसे अधिक प्रभावित जिले उत्तर-पश्चिमी यानी पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, दक्षिण-पश्चिम बिहार यानी बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, और अरवल के नगर निकाय क्षेत्र हैं. हीट वेव और हॉट डे का भयंकर कहर देखने को मिलने की संभावना है. अगला एक सप्ताह मौसम के लिहाज से बेहद खास है. इस मौसमी बदलाव सबसे कम प्रभाव वाले जिले सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, और कटिहार है. इन जिलों हिट वेव या हॉट डर का प्रभाव बेहद कम होगा.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें