रायपुर. प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष व आरंग से कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया मतगणना स्थल पर पहुंचे हुए है. जहां उनके चेहरे पर खुशी दिख रही है. मतगणना केंद्र पर मीडिया के मुखातिब होते हुए शिव डहरिया ने कहा कि जीत का श्रेय हम जनता को देते हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व में हम सबने मिलकर काम किया है. ये जीत कांग्रेस की सामूहिक जीत है. क्षेत्र की जनता ने भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंका है. किसानों ने हमारा भरपूर साथ दिया है. अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है. बता दें कि शिव डहरिया 14 हजार मतों से आगे चल रहे हैं.