Delhi News: जून की शुरुआत भी इस बार ठंडी रही है. शुक्रवार को भी हल्की बारिश व आंधी की संभावना है. इसके बाद मौसम शुष्क हो जाएगा. अगले कुछ दिनों में तापमान बढ़ेगा. 7 जून तक तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा और तेज गर्म हवाओं के साथ लू के भी आसार है.

14 दिन का पूर्वानुमान करने वाली कुछ वेबसाइट के अनुसार, अब लंबे समय तक बारिश की उम्मीद नहीं है. 15 जून तक तापमान 44 से 47 डिग्री के बीच रह सकता है. इसलिए लोगों को गर्मी की तैयारी कर लेनी चाहिए. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान महज 32.7 डिग्री रहा. यह सामान्य से 7 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान भी 20.6 डिग्री रहा. यह भी सामान्य से छह डिग्री कम रहा. मौसम सुहावना बना रहा. सुबह बूंदाबांदी हुई. दोपहर 12 बजे के बाद धूप निकली.

 मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने तथा कहीं कहीं हल्की वर्षा भी होने की संभावना है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 और 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार से आसमान साफ हो जाएगा. इस स्थिति में अब गर्मी की चुभन बढ़ने के आसार हैं. अगले एक सप्ताह में अधिकतम तापमान 40 डिग्री, जबकि 15 जून तक 45 डिग्री पार कर जाएगा. जून में दिल्ली वालों को तीखी गर्मी का सामना मौसम विभाग का पूर्वानुमान है करना पड़ सकता है.