कवर्धा- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आठ जुलाई रविवार को कबीरधाम जिले में आयोजित चार महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे और 106 करोड़ रूपये के विकास कार्यो की सौगात देंगे। इसके साथ ही विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत सामग्री भी वितरित करेंगे। वे जिला मुख्यालय कवर्धा में तीन कार्यक्रमों में 32 करोड़ 86 लाख 36 हजार की लागत के नौ कार्यो का लोकार्पण और 70 करोड़ 38 लाख 20 हजार रूपये की लागत के 26 कार्यो का शिलान्यास-भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री बोड़ला विकासखंड के ग्राम पचराही में पशुधन विकास से जुड़े 98 लाख 20 हजार रूपये की लागत के छह कार्यो का लोकार्पण और दो करोड़ 14 लाख 72 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाले राज्य के प्रथम शासकीय गौशाला का भूमिपूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सबेरे 11.30 बजे रायपुर पुलिस ग्राउण्ड से हेलीकाप्टर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे पचराही पहुचेंगे और गौशाला निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। वे इस कार्यक्रम में हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत सामग्री वितरित करेंगे तथा आमसभा को संबोधित करेंगे। वे दोपहर एक बजे पचराही से कवर्धा आयेंगे और 2.10 बजे जिला मुख्यालय से लगे ग्राम सेवईकछार में नवनिर्मित राज्य के इकलौते मत्स्यकीय महाविद्यालय का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2.30 बजे गंगा नगर तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद 2.45 बजे पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन, हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत सामग्री वितरण तथा आम सभा को संबोधित करेंगे। वे अपरान्ह 3.50 बजे कवर्धा से हेलीकाप्टर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री द्वारा पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में लोकार्पित किये जाने वाले कार्यो में मत्स्कीय महाविद्यालय एवं सौ सीटर बालक तथा 50 सीटर बालिका छात्रावास लागत 23 करोड़ 13 लाख 35 हजार रूपये, लाईवलीहुड कॉलेज भवन निर्माण लागत 4 करोड़ 47 लाख 16 हजार रूपये, खम्हरिया से पैलपार मार्ग लागत 0.90 कि.मी. एक करोड़ 82 लाख 79 हजार रूपये, ग्राम दनियाखुर्द और राजपुर में शासकीय हाई स्कूल भवन निर्माण प्रत्येक के लिए 62 लाख 83 हजार रूपये, ग्राम मोहभट्ठा(रामपुर) में बकरी पालन प्रक्षेत्र कार्यालय का भवन लागत 39 लाख 40 हजार रूपये, टर्मिनल बस स्टैण्ड लागत 80 लाख, कपोस्ट शेड निर्माण लागत 12 लाख रूपये और गंगा नगर तालाब सौंदर्यीकरण लागत 86 लाख रूपये शामिल है। इस कार्यक्रम में जिन कार्यो का भूमिपूजन-शिलान्यास होगा, उनमें
इंडोर स्टेडियम भवन लागत 4 करोड़ 39 लाख 71 हजार रूपये, ट्रेफिक प्लाज कम मल्टीपरपस हॉल निर्माण लागत एक करोड़,
नया वाटर ट्रीटमेंट फिल्टर एवं पाईप लाईन विस्तार पानी टंकी निर्माण लागत 24 करोड़ 11 लाख रूपये, हाईटेक बस स्टैण्ड में द्वितीय फेस लागत 5 करोड़ 29 लाख 29 हजार रूपये, सी.सी. और रिनिवल सी.सी. रोड निर्माण 40 स्थानों पर लागत 3 करोड़ 50 लाख रूपये 90 हजार रूपये, पं. दीनदयाल उपाध्याय सर्वजन मांगलिक परिसर लागत एक करोड़ 72 लाख रूपये, नाली निर्माण 28 स्थानों पर लागत एक करोड़ 47 लाख 96 हजार रूपये, दर्री तालाब सौंदर्यीकरण कार्य द्वितीय फेस लागत 80 लाख रूपये, ट्रांसपोर्ट नगर के बाजू नवीन थोक बाजार निर्माण लागत 70 लाख 61 हजार रूपये, शहर के 4 स्कूलों का जीर्णोद्धार एवं अन्य कार्य लागत 52 लाख 95 हजार रूपये, एक नवीन एसएलआरएम सेंटर का निर्माण लागत 23 लाख 63 हजार रूपये, मुक्तिधाम के सामने सौंदर्यीकरण कार्य एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जी का मूर्ति स्थापना कार्य लागत 38 लाख 76 हजार रूपये, विभिन्न स्थानों पर पीसीसी ब्लाक निर्माण कार्य लागत 36 लाख 75 हजार रूपये, वीर सावरकर भवन को नया लुक प्रदान करने हेतु लागत 34 लाख 81 हजार रूपये, दो स्थानों के मुक्तिधाम विकास कार्य लागत 20 लाख रूपये, भारत माता प्रतिमा स्थल पर फ्लैग होस्टिंग कार्य लागत 18 लाख रूपये, बिलासपुर रोड़ से दर्री पारा होते हुए रायपुर रोड़ तक सीसी रोड लागत 35 लाख 21 हजार रूपये और केशर गैरेज से हैदर किराना तक रिनिवल सी.सी. रोड लागत 10 लाख 46 हजार रूपये शामिल हैं। इसी तरह कुकमेरा से कवर्धा मार्ग का डामर नवीनीकरण कार्य लंबाई 36 कि.मी. लागत 16 करोड़ 67 लाख 42 हजार रूपये, सहसपुर लोहारा और बोड़ला में आईटीआई भवन का निर्माण कार्य प्रत्येक के लिए लागत 2 करोड़ 36 लाख रूपये, ग्राम सोनझरी और ग्राम बरबसपुर में शासकीय हाई स्कूल भवन निर्माण प्रत्येक के लिए लागत 73 लाख 73 हजार रूपये, ग्राम जरहाटोला में शासकीय हाई स्कूल भवन निर्माण लागत 62 लाख 83 हजार रूपये, जिला कार्यालय पंजीयक भवन का निर्माण लागत 72 लाख 44 हजार रूपये और एक हजार नग वी.वी.पैट के भंडारण हेतु गोडाऊन निर्माण 44 लाख रूपये शामिल है।
मुख्यमंत्री द्वारा बोड़ला विकासखंड के पचराही में आयोजित कार्यक्रम में पशुधन विकास से जुड़े छह कार्यो का लोकार्पण किया जायेगा। इनमें रेंगाखार में पशु चिकित्सालय लागत 30 लाख रूपये, कवर्धा में जिला पशु रोग अनुसंधान प्रयोग शाला लागत 19 लाख रूपये, कवर्धा में पशु पॉली क्लीनिक भवन लागत 16 लाख रूपये, महारापुर पशु औषधालय लागत 13 लाख 20 हजार रूपये, पशु निरोग स्थल लागत 10 लाख रूपये और खैरबना कला में पशु औषधालय लागत 10 लाख रूपये शामिल है। मुख्यमंत्री ग्राम पचराही में गौशाला निर्माण लागत 2 करोड़ 14 लाख 72 हजार रूपये का भूमिपूजन करेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे।
कबीरधाम जिले में आयोजित कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित कृषि, जल संसाधन और पशुधन विकास मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अमर अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, जिले के प्रभारी एवं वन मंत्री महेश गागड़ा, सांसद अभिषेक सिंह, संसदीय सचिव तोखन साहू, संसदीय सचिव एवं पंडरिया विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, कवर्धा विधायक अशोक साहू, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सियाराम साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल, राज्य औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष बिशेसर सिंह पटेल, राज्य कृषक कल्याण परिषद के सदस्य अजीत चंद्रवंशी, नगर पालिका परिषद कवर्धा की अध्यक्ष देवकुमारी चंद्रवंशी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।