संदीप शर्मा, विदिशा। विदिशा के पिता-पुत्र को ओडिशा के एक अस्पताल में बंधक बनाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की पत्नी ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। उसका आरोप है कि उसके पति और बेटे को कटक के एक निजी अस्पताल के प्रबंधक ने बंधक बना लिया है।

दरअसल, अहमदपुर रोड़ निवासी अजुद्दी बाई पत्नि शिवलाल का बेटा भावसिंह अहिरवार ड्राइवर है। वह वाहन लेकर क्लीनर पंकज कुशवाह और जीवन अहिरवार के साथ उड़ीसा गया था। अजुद्दी का कहना है कि एक्सीडेंट में तीनों घायल हो गए। जिनका इलाज कटक के सिटी सिल्वर हॉस्पिटल में चल रहा था। इस दौरान जीवन अहिरवार की मौत हो गई। परिजनों को अस्पताल प्रबंधन ने जीवन का शव दे दिया, लेकिन उसके बेटे भाव सिंह अहिरवार और पति शिवलाल को अस्पताल में बंद कर दिया। प्रबंधन का कहना है कि इलाज का बिल चुकाने पर ही दोनों को छोड़ेंगे।

जहरीली शराब पीने से पति-पत्नी की मौतः पंचायत चुनाव में मतदान के लिए गुजरात से गांव लौटे थे, पुलिस जांच में जुटी

अजुद्दी ने देहात थाना में इसकी शिकायत की है। फरियादी अजुद्दी का कहना है कि वह और मृतक जीवन के परिजन सभी गरीब हैं। मुश्किल से उनका गुजारा होता है। जीवन अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था। ऐसे में उसके इलाज का पैसा सब लोग जिंदगी भर काम करके भी इकट्ठा नहीं कर पाएंगे। अजुद्दी बाई ने पुलिस से पति और बेटे को वहां से छुड़वाने की गुहार लगाई है।

फिल्मी स्टाइल से लूट: बदमाशों ने पिता के सामने पुत्र के कनपटी पर कट्टा रख लाखों लूटकर फरार हो गए, पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus