खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा के उपचुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खैरागढ़-छुईखदान-गुंडई को जिला बनाने की घोषणा कर दी है. यह छत्तीसगढ़ का 33वां जिला होगा. इसी कड़ी में मुस्लिम समाज के लोगों ने लड्डू बांटकर खुशियां मनाई.
दरअसल, विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खेटागढ़-छुईखदान-गंडई संयुक्त जिला की घोषणा को लेकट क्षेत्र में खुशी का माहौल है.
खैरागढ़ मुस्लिम समाज ने रविवार शाम जिला निर्माण की घोषणा को लेकर खुशी जाहिर करते हुए ईतवाटी बाजार में लड्डू बांटकर सीएम का आभार जताया. उन्होंने मां शीतला मंदिट के पास स्टॉल लगाकर लोगों को लड्डू बांटकर बधाई और शुभाकामनाएं दी.
इस अवसर पर मुस्लिम समाज के अध्यक्ष और नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, समाज के वरिष्ठ साबिर कुरैशी, समाज के सचिव खलील कुरैशी, जफ़र हुसैन खान, समशुल होदा खान, याकूब खान, समीर कुरैशी, मो.याहिया नियाजी, जुनेद खान, नदीम मेमन, सोहेल अशरफ और शेख जाहिद सहित मुस्लिम जमात के लोग उपस्थित थे.
बता दें कि कांग्रेस ने खैरागढ़ उपचुनाव में अपना घोषणापत्र जारी किया था. इसमें पहला वादा नया जिला बनाने का किया गया था. इसमें कहा गया था कि अगर खैरागढ़ में कांग्रेस को समर्थन मिला तो 24 घंटे के भीतर 17 अप्रैल को ‘खैरागढ़-छुईखदान-गंडई’ को जिला बना दिया जाएगा. इसी वादे को पूरा करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने नया जिला बनाने की घोषणा कर दी है.