दिल्ली. पाकिस्तान के हालात वैसे भी बेहद बुरे हैं. देश की इकानमी गर्त में चली गई है तो महंगाई अपने चरम पर है. अब पाकिस्तान के सामने नई मुसीबत आ खड़ी हुई है.
पाकिस्तान इन दिनों डेंगू के कहर से कराह रहा है. डेंगू की वजह से पाकिस्तान में लोग बुरी तरह से परेशान हैं. चौपट और खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्था ने हालात और भी बुरे कर दिये हैं.
पाकिस्तान का कराची शहर डेंगू की जबदस्त चपेट में है. कराची में अक्टूबर महीने में ही डेंगू के 1100 से ज्यादा मामले सामने आए. वहीं देश के सिंध राज्य में इस साल करीब पांच हजार डेंगू के मामले सामने आए जिनमें से अकेले कराची में ही 4,151 मामले सामने आए हैं. सरकार के पास इससे निपटने के लिए कोई प्लान न होने की वजह से लोग और भी बेजार हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि उनको ढंग की स्वास्थ्य सुविधा न मिलने के कारण हालात और भी बदतर हो गए हैं.