दिल्ली। बड़े बड़े दावे कर सत्ता हासिल करने वाले इमरान खान से पाकिस्तान की जनता बुरी तरह ऊब चुकी है। देश के ज्यादातर नागरिक उनको बदलना चाहते हैं।
पाकिस्तान में मशहूर सर्वे कंपनी गैलप ने लोगों के बीच एक सर्वे कराया जिसमे खुलासा हुआ कि पाकिस्तान की जनता का पीएम इमरान खान से मोह भंग हो गया।इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद इसमें तेजी से बढ़ोतरी हुई है। 65 फीसदी नागरिकों के अनुसार, वे इमरान की पीटीआई सरकार के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं, जबकि 59 फीसदी लोगों का मानना है कि सत्तारूढ़ पार्टी का प्रदर्शन पिछली सरकारों की तुलना में खराब है।

इमरान खान की सरकार के प्रदर्शन से तीन में से केवल एक पाकिस्तानी संतुष्ट है। 35 फीसदी पाकिस्तानी ही पीटीआई के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। ब्रेकडाउन के अनुसार, सिंध से केवल 16 फीसदी, बलूचिस्तान से 13 फीसदी, पंजाब से 34 फीसदी और खैबर पख्तूनख्वा से 64 फीसदी लोग सत्तारूढ़ पार्टी के प्रदर्शन से खुश हैं बाकी जनता उनके काम से बुरी तरह नाखुश है।