सलीम चौहान. बालोद. इन दिनों बालोद जिले में स्वच्छता की बयार बह रही है. लोगों ने हर रविवार एक-एक गांव को स्वच्छ बनाने की ठानी है. यहाँ के लोगों ने अब सन्डे मनाना बंद कर ‘स्वच्छता डे’ मनाना शुरू कर दिया है. सैकड़ों लोग लगातार इस मुहिम से जुड़ते चले जा रहे हैं. आज रविवार भेड़िया गांव की साफ-सफाई की गई. गांव के तालाब, बाजार स्थल, गली-मोहल्ले, बजबजाती नालियों की, पूरे गांव की आज सफाई की गई. सैकड़ों लोगों के योगदान से पूरा गांव खूबसूरती से लबरेज नजर आ रहा था.

ग्रीन कमांडो, भारतमाता वाहिनी, महिला कमांडो और अन्य लोग स्वस्फूर्त गांव की साफ-सफाई में जुटे हुए थे. सभी लोगों ने तय किया है कि हर रविवार एक गांव निर्धारित किया जायेगा. जो गांव निर्धारित किया जायेगा उस गांव में सभी लोग पूरे मन से श्रमदान करेंगे. गांव-गांव के कोने-कोने की सफाई करेंगे. इस अभियान में भाजयुमो मंडल का भी सराहनीय योगदान है.