एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में करीब 16 करोड़ लोग शराब (alcohol) का सेवन करते हैं. देश में हर साल अरबों लीटर शराब की खपत होती है. देश के उस राज्य की जहां सबसे ज्यादा शराब पी जाती है तो आपको दिल्‍ली, गोवा या पंजाब लगेगा. पर आपको बता दें इस राज्य के लोग शारब पीने में अव्वल नहीं बल्कि ये कोई और ही राज्य है. एक सर्वे के मुताबिक शराब पीने वालों की संख्या में सबसे ज्यादा पुरुष हैं और दूसरे नंबर पर महिलाएं आती है.

नेशनल फेमिली हेल्थ सर्वे में भारत में सिर्फ 1 फीसदी महिलाएं ही शराब का सेवन करती हैं जबकि पुरुषों की संख्‍या 19 फीसदी है. इन महिलाओं में भी सबसे ज्‍यादा जनजातीय समुदाय की महिलाएं ही शराब पीती हैं. नेशनल फैमिली हेल्‍थ सर्वे के मुताबिक 15 साल या इससे अधिक आयु वाले 40 फीसदी से ज्यादा एल्कोहॉल सेवन करने वालों में तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, असम का ऊपरी ब्रह्मपुत्र क्षेत्र, झारखंड का छोटा नागपुर रीजन और छत्तीसगढ़ के बस्‍तर रीजन वाला इलाका, ओडिसा शामिल है. वहीं 30 से 40 फीसदी शराब सेवन करने वालों में उत्‍तराखंड, मणिपुर, मेघलय, त्रिपुरा और ओडीसा के कुछ हिस्‍से शामिल हैं. जहां तक दिल्‍ली, पंजाब, यूपी, गुजरात, राजस्‍थान और गोवा की बात है तो वहां शराब का कंजप्‍शन 20 फीसदी से भी कम है.

सबसे ज्यादा इस राज्य के लोग पीते हैं शराब

अरुणाचल प्रदेश देश में पहले स्थान पर आता है. जहां 53% से अधिक लोग शराब का सेवन करते हैं और दूसरे नंबर पर तेलंगाना राज्य आता है. जहां पर 43% से अधिक अधिक लोग शराब का सेवन करते हैं. वहीं अगर महिलाओं की बात करें तो सर्वे के मुताबिक भारतीय महिलाएं भी किसी से कम नहीं हैं. अरुणाचल प्रदेश में 15 साल से ऊपर की सभी महिलाओं की श्रेणी में 24% महिलाएं शराब का सेवन करती है. दूसरे नंबर पर देश का सिक्किम राज्य आता है, जहां पर लगभग 16% शराब की खपत महिलाओं द्वारा की जाती है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें