नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं. फायरिंग की घटना भी लगातार देखने को मिल रही है. अब एक बार फिर दिल्ली के रंजीत नगर थाना क्षेत्र स्थित पटेल नगर इलाके में स्थित एक जिम में फायरिंग हुई है. इस घटना में सनम जोत सिंह नाम के व्यक्ति को गोली लगी है. घायल सनम जोत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच में जुट गई है.
फायरिंग का एक आरोपी गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस ने फायरिंग के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में सामने आया है कि आरोपी की गर्लफ्रेंड भी जिम में वर्कआउट करने के लिए आती थी. जिसकी कुछ दिन पहले जिम में बहस हो गई थी. इसी का बदला लेने के लिए आरोपी एकांश उर्फ टोटो ने गोलीबारी की है. आरोपी से हथियार बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: अग्निपथ योजना के बदले साधारण भर्ती की मांग के साथ वायु सेना के लिए शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवार पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट
लगातार बढ़ते जा रहे हैं अपराध, कल पुजारी की पीट-पीटकर हुई थी हत्या
बता दें कि एक दिन पहले पूर्वी दिल्ली में 62 वर्षीय पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी थी. अधिकारी ने बताया कि पुलिस को घटना की पीसीआर कॉल बुधवार सुबह करीब 5.40 बजे मिली. फोन करने वाले ने बताया कि सोनिया विहार इलाके में एक पुजारी को एक शख्स ने बेरहमी से पीटा. घायल पुजारी की पहचान सोनी राम के रूप में हुई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि सोनू भट्ट नाम के शख्स ने पुजारी को जमकर पीटा. पुजारी के घायल होने पर वहां मौजूद लोगों ने सोनू भट्ट की धुनाई कर दी, जिसके बाद उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया. वहीं घायल अवस्था में सोनी राम को बाद में जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में शाम को अस्पताल से सूचना मिली कि उनकी मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार 70.68 करोड़ रुपए से करेगी गांवों में विकास कार्य, दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने 49 योजनाओं को दी मंजूरी
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक