रायपुर. नगर निगम रायपुर द्वारा हनुमान मंदिर को हटाने का स्थानियो लोग विरोध कर रहे हैं. ये मंदिर लाखेनगर नगर चौक पर स्थित है. स्थानीय, हनुमान जी की मूर्ति को विस्थापित करने की स्थिति स्पष्ट करने की मांग कर रहे हैं.

मामले की जानकारी देते हुए वैभव ठाकुर ने बताया कि लाखेनगर चौक स्थित हनुमान जी की प्राचीन प्रतिमा 8 फीट की है. नगर निगम अमले द्वारा इसे विस्थापित करने की कोशिश की जा रही है. किस प्रकार हनुमान जी को विस्थापित किया जाएगा, इसकी प्लानिंग क्या है, ये जानकारी नहीं है. हमारी मांग है कि मूर्ति यहां स्थापित रहने दिया जाए. अन्यथा प्रतिमा खंडित होने पर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. जिसकी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी और जवाबदार अधिकारियों पर FIR दर्ज भी कराई जाएगी.

इस मामले में जोन 5 के कमिश्नर राजेश गुप्ता का कहना है कि मंदिर विस्थापित करने को लेकर हमारे पास ज्ञापन आएं हैं. इस मामले में जो ज्ञापन सौंपने आए थे उन लोगों का कहना है की मूर्ति काफी पुरानी है. इसमें हम लोग प्रयासरत हैं कि समिति को किस प्रकार से सहयोग कर सकें. आपस में सामंजस्य बिठाकर उचित निराकरण करेंगे.

इसे भी पढ़ें :