रोहित कश्यप, मुंगेली. कोई राजनीतिक पार्टी के नेता या कार्यकर्ता वोट मांगने इस कॉलोनी में न आए, क्योंकि जब यह कॉलोनी अवैध है तो यहां के लोग वोटिंग कैसे कर सकते हैं. यह पोस्टर नगर पालिका क्षेत्र मुंगेली के परमहंस वार्ड के सचीपुरम कॉलोनी का है. पोस्टर के जरिए सचीपुरम के लोगों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. चुनाव बहिष्कार के ऐलान से नगरीय एवं जिला प्रशासन में हड़कंप मचा गया है.

दरअसल, नगरीय प्रशासन पूर्व में ही परमहंस वार्ड के सचीपुरम कॉलोनी के अलावा नगर के दर्जनभर कॉलोनियों को अवैध घोषित कर चुकी है. सची पुरम कॉलोनी के सैकड़ों लोगों ने नगरीय निकाय चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. कॉलोनी वासियों का कहना है कि पिछले 10 सालों से यहां निवासरत लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. इन 10 सालों में नेताओं के द्वारा आश्वासन के अलावा कुछ नहीं किया गया.

मजबूरी में चुनाव बहिष्कार जैसे कदम उठाने पड़ रहे हैं. इन्हीं तमाम कारणों का जिक्र करते हुए मोहल्ले वासियों ने चुनाव बहिष्कार का बैनर टांग दिया है, जिसमें यह भी लिखा हुआ है कि कोई राजनीतिक पार्टी के नेता या कार्यकर्ता वोट मांगने इस कॉलोनी में न आये क्योंकि जब यह कॉलोनी अवैध है तो यहां का वोट कैसे हो सकता है. इस तरह की बातों का जिक्र बैनर में किया गया है.

समस्या का जल्द समाधान होगा- कलेक्टर

लल्लूराम डॉट कॉम ने इस मामले को लेकर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे से बातचीत की. इसमें उन्होंने कहा कि नगरीय प्रशासन से इस पूरे मामले की जानकारी ली जाएगी. समस्या का जल्द ही उचित समाधान निकाला जाएगा. कॉलोनी वासियों को चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने प्रेरित किया जाएगा.