दिल्ली. लोग पर्यावरण को लेकर न तो सचेत हैं और न ही वो इसको बचाने के लिए संजीदा हैं. जिसके चलते देश के हालात दिनोंदिन खराब होते जा रहे हैं. खासकर वायु प्रदूषण भयंकर समस्या बनकर खड़ी हो गई है. राजधानी दिल्ली में सबसे बुरा हाल है.
दिल्ली के वातावरण में मौजूद प्रदूषण से बचने के लिए ऑक्सीजन बार खोले गए हैं. दिल्ली के साकेत स्थित एक माल में ये बार खोला गया है. इसका दावा है कि ये लोगों को शुद्ध हवा दे रहा है.
ये ऑक्सीजन बार दिल्ली की खराब हवा को देखते हुए लोगों को ऑक्सीजन मुहैय्या करा रहा है औऱ उसकी अच्छी खासी कीमत भी लोगों से वसूल रहा है. इसमें 15 मिनट की आक्सीजन के लिए 299 रुपये लिए जा रहे हैं वहीं आधे घंटे के लिए 499 रुपये लिए जा रहे हैं.