मनोज मिश्रेकर,राजनांदगांव। शहर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार की देर रात लिफ्ट में कुछ लोगों के फंसने से अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद सभी को निकाला गया.लिफ्ट में 10 से 12 लोगों को काफी देर तक फंसे रहने से उनकी घबराहट बढ़ गई. करीब दो घंटे फंसे रहने के बाद जब उन्हें लिफ्ट से बाहर निकाला गया तो लोगों की जान में जान आई. लिफ्ट में फंसे लोगों में एक दिन के नवजात बच्चे समेत प्रसूता महिला भी शामिल थी.

 

दरअसल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हादसा रविवार देर रात का है, अस्पताल में देर रात लगभग 10:30 बजे 10 से 12 लोग लिफ्ट में सवार हुए इनमें एक नवजात बच्चा और प्रसूता महिला भी शामिल थी. लिफ्ट अपने गंतव्य पर पहुंचा लेकिन उसका दरवाजा नहीं खुल रहा था,  ऐसे में भीतर से लोगों की चीख पुकार सुनकर मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना के बाद आरक्षक अमित कुमार मौके पर पहुंचे और उन फंसे लोगों को निकालने का भरसक प्रयास किया , लेकिन लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुलने से अंततः लिफ्ट का कुछ हिस्सा तोड़ा गया और फंसे लोगों को बाहर निकाला गया.

शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लिफ्ट के बंसने का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी अधिक क्षमता में लोगों के सवार होने की वजह से लिफ्ट रुका है, लेकिन रविवार देर रात लगभग 10:30 बजे से 12:30 बजे तक 2 घंटे लोग इस लिफ्ट के भीतर फंसे रहे.

आरक्षकअमित कुमार ने बताया कि  रविवार देर रात लगभग 10:30 बजे से 12:30 बजे तक 2 घंटे लोग इस लिफ्ट के भीतर फंसे रहे. जिन्हे कड़ी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. जिसमें एक दिन के नवजात बच्चे समेत प्रसूता महिला भी शामिल थी.

मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक प्रदीप बैक का कहना है कि लिफ्ट फसने की जानकारी मिली है लेकिन 2 घंटे तक लोग लिफ्ट में बंद थे यह उन्हें नहीं मालूम.

देखिये वीडियो…