लखनऊ. सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त है. अपराध बढ़ रहे हैं, लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. महिलाएं रोज अपमानित हो रही हैं. जनता का हर वर्ग परेशान है और अब भाजपा से मुक्ति चाहता है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव राजधानी लखनऊ के पार्टी मुख्यालय में डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में लखनऊ जनपद के नेताओं, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भाजपा को वोट दिया था वे भी अब भाजपा से क्षुब्ध हैं. भाजपा नेतृत्व ने जितने वादे किए थे एक भी पूरा नहीं किया. किसान, नौजवान, शिक्षक, व्यापारी, अधिवक्ता सभी तो दुखी हैं.
इसे भी पढ़ें – भारत में राम मंदिर की कोई लहर नहीं, PM मोदी ने किया अयोध्या में केवल राजनीतिक शो – राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की उपेक्षा से राजधानी लखनऊ का वैभव भी फीका पड़ता जा रहा है. समाजवादी सरकार में बना गोमती रिवरफ्रंट गुजरात में साबरमती रिवरफ्रंट से ज्यादा शानदार है. लेकिन भाजपा नाले पर रिवरफ्रंट की योजना की चर्चा कर खुश है.
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नाम पर बना जेपीएनआईसी (जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर) यदि भाजपा राज में बर्बाद न होता तो राजधानी में यह एक शीर्ष बौद्धिक संस्थान होता. परिवहन सुविधा के लिए लखनऊ में मेट्रो रेल जहां तक समाजवादी सरकार में चली थी, वहीं तक चलकर रूक जाती है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक