Bettiah Viral News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में नौतन थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में एक प्रेमी युगल को उनके प्यार की सजा मिली. यह घटना शनिवार, 5 अप्रैल, 2025 की है, जब ग्रामीणों ने कथित तौर पर प्रेमी और प्रेमिका को हनुमान मंदिर के खंबे में रस्सी से बांध दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
लड़की की मां ने दर्ज कराई FIR
घटना की सूचना मिलने पर 112 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और प्रेमी युगल को रस्सी से खोल कर मुक्त कराया और उन्हें अपने साथ थाने लेकर आई. हालांकि, देर रात तक प्रेमी युगल के परिजन थाना नहीं पहुंचे. लड़की की मां ने एफआईआर दर्ज कराई है.
नौतन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि, लड़की की मां ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि युवक अमित कुमार उनकी बेटी को शादी के इरादे से बहला-फुसलाकर ले जा रहा था. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी अमित कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
लड़की को मेडिकल के लिए भेजा गया
वहीं, उसके बाद लड़की का बयान दर्ज कर और मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. युवक की पहचान रामनगर बैरिया वार्ड नंबर 05 के अमित कुमार के रूप में हुई है, जबकि लड़की नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बताई जा रही है. बताया जाता है कि अमित कुमार पूर्वी चंपारण के मिश्राईन टोला में चल रहे महायज्ञ में लड़की के लिए गुड़िया खिलौना खरीदने गया था. तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़कर रस्सी से बांध दिया. लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है…
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: दूसरे मर्द के साथ था अवैध संबंध! सीने पर बैठकर पति को पिलाया जहर और मारा चाकू, घटना के बाद से पत्नी फरार
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें