बरेली में धार्मिक जुलूसों से पुलिस की नींद उड़ गई है. त्यौहारों पर मनाही के बाद भी भीड़ उमड़ रही है. I LOVE MUHAMMAD के नारों के साथ लोग सड़कों पर आ गए. रात में जुलूस निकाले जाने से बरेली में हलचल बढ़ गई है. इसमें मोहब्बत का पैगाम देने की बात कही जा रही है. हाथों में पोस्टर लेकर कई दिन से लोग जुट रहे हैं. मुस्लिम महिलाएं, पुरुष, बच्चे सब इस जुलूस में शामिल हो रहे हैं. मुस्लिम बहुल इलाकों में पोस्टर-नारों की गूंज है.

दूसरी ओर हिन्दू संगठन इस जुलूस-प्रदर्शन का विरोध कर रहे हैं. कानपुर और उन्नाव में विवाद के बाद बरेली में भी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. इस मामले में मौलाना तौकीर रजा की पार्टी एंट्री कर चुकी है. मौलाना ने शुक्रवार को एक बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया है. ऐसे प्रदर्शन को लेकर बरेलवी मौलाना की दो राय है. उन्होंने कहा कि ऐसा इजहार सड़कों पर ठीक नहीं है. ऐसा कोई काम न करें, जिससे विवाद हो. इस्लाम में पड़ोसियों का ख्याल भी रखना जरूरी है. रोड पर नारेबाजी, शोर, हंगामा हरगिज ठीक नहीं है.

इसे भी पढ़ें : मदरसे के टॉयलेट में बंद थी 40 नाबालिग लड़कियां, दरवाजा खुला तो उड़ गए जांच टीम के होश, SDM ने कैद से छुड़ाया

बता दें कि बीते 22 सितंबर (रविवार रात) को ‘I Love मोहम्मद’ के समर्थन में निकले जुलूस में भी बवाल हो गया था. बिना अनुमति के निकाले गए इस जुलूस को रोकने पहुंची पुलिस पर भीड़ ने धावा बोल दिया था. पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की गई थी. उन पर पथराव भी किया गया था. इतना ही नहीं हंगामे में पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पर लगे स्टार तक नोच लिए गए थे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी तब जाकर भीड़ बिखरी.