एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) इस समय अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को काफी एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने साल 2020 में जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ शादी किया था. इस कपल के बीच 12 साल का फर्क है. गौहर खान (Gauahar Khan) अपने पति जैद से 12 साल बड़ी हैं.

एज गैप को लेकर गौहर खान हुईं ट्रोल
बता दें कि गौहर खान (Gauahar Khan) हाल ही में एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) के पॉडकास्ट में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने बात करते हुए कहा- ‘ये सिर्फ मीडिया था. मीडिया को निष्कर्ष पर पहुंचने की जल्दी होती है. हमारी तरफ से कुछ भी पब्लिक नहीं हुआ था, तो सबसे पहली हेडलाइन थी कि मैंने 12 साल छोटे शख्स से शादी कर ली है. 12 साल? ये सब वो कहां से लाते हैं. पहले एक बार पूछ तो लो.’
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
गौहर खान (Gauahar Khan) ने आगे कहा, ‘मुझे और जैद को नंबर से फर्क नहीं पड़ता है. हमारी इंडस्ट्री में कई कपल्स हैं जिनमें एज डिफरेंस है और ये परफेक्टली फाइन है. लेकिन दिक्कत सिर्फ ये है कि पहले पूछ तो लो. मैं आपको सब बताऊंगी. ऐसी हेडलाइन के बाद मैंने कभी भी कोई स्टेटमेंट नहीं दिया. चाहे फिर 2 साल का अंतर हो या फिर 12 साल का. जब जैद और मुझे फर्क नहीं पड़ता तो क्या ही फर्क पड़ता है दुनिया क्या बोले. शुरुआत में हमने ये डिसाइड किया था कि हम सभी को इंफॉर्म करेंगे कि हम शादी कर रहे हैं और सभी का आशीर्वाद लेंगे. लेकिन हम किसी की राय को एंटरटेन नहीं करेंगे.’
बता दें कि गौहर खान (Gauahar Khan) ने ये भी बताया कि उनकी दोनों फैमिली बहुत सपोर्टिव है. एक्ट्रेस ने कहा, ‘जैद ने मुझे फैमिली में इंट्रोड्यूस किया. मैंने जैद को अपनी फैमिली में इंट्रोड्यूस किया. हमने सिर्फ इतना कहा इस शख्स से मैं शादी कर रही हूं और ये डेट है. अगर आप आना चाहते हैं तो हमें आशीर्वाद देने के लिए आइए.’
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
वर्कफ्रंट की बात करें, तो गौहर खान (Gauahar Khan) टीवी और फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस हैं. वो रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 7 (Bigg Boss 7) की विजेता रहीं हैं. साल 2020 में उन्होंने जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ शादी किया था. इस कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत साल 2023 में किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक