सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। प्रदेश में हरेली त्योहार के साथ सरकार की गोधन न्याय योजना की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां गोबर की खरीदी की जा रही है. एक तरफ कोरोना संकट की वजह से देश के कई राज्यों में आर्थिक संकट छाया हुआ है, वहीं छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने गोधन न्याय योजना के माध्यम से गरीबों की झोली को खुशियों से भर दिया है.

जिला पंचायत सीईओ गौरव सिंह ने बताया कि वर्तमान में जिले में 91 गौठानों को शुरू किया जा चुका है, वहीं पिछले 2 दिनों के भीतर 324 क्विंटल गोबर की खरीदी की जा चुकी है. किसानों में इस योजना को लेकर काफी उत्साह है. सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक गोबर की खरीदी की जा रही है. इस योजना के लिए आने वाले समय में 210 गौठानों को और तैयार किया जा रहा है.

सरकार की इस योजना को लेकर ग्रामीणों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि कभी ऐसा सोचा ही नहीं था कि सरकार गोबर की खरीदी भी करेगी. शासन की महती योजना को लेकर लल्लूराम डॉट कॉम ने रायपुर जिले के लोगों से बात की. आम नागरिक महेश का कहना है कि ये योजना के माध्यम से पशुपालकों और किसानों को लाभ मिलेगा. गोबर की समय के साथ उपयोगिता केवल घुरुवा में फेंकने तक रह गई थी, लेकिन अब सरकार के गोधन न्याय योजना से किसानोंपशुपालकों को लाभ मिलेगा.

श्रीमंत बताते है कि काफी ऐसी संस्थान हैं, जिन्होंने गाय को सुरक्षित रखने की बात तो कही पर वे योजनाएं कभी धरातल पर नहीं उतरी. असल, मायने में गोधन न्याय योजना की शुरुवात होने पर गाय सुरक्षित होंगे. इस योजना के माध्यम से गाय के गोबर का महत्व बढ़ गया है. अब लोग गोबर के लिए गाय को सुरक्षित रखने का काम करेंगे. सुमंत कहते हैं कि आमतौर पर गाय के गोबर का भी उपयोग हो सकेगा, ये किसी ने भी नहीं सोचा था. गोधन न्याय योजना की वजह से अब न केवल गाय सुरक्षित कर पाएंगी, बल्कि इसके जरिए लोगों को रोजगार भी मिलेगा. इससे न केवल गांव बल्कि शहर भी साफसुथरे नजर आने लगेंगे.

तुषार बताते है कि गोधन न्याय योजना का लाभ गरीब तबके के परिवारों को मिलेगा. सड़कों पर बड़ी संख्या में खासकर बरसात के दिनों में मवेशी देखने को मिलते है, इस योजना के आने से सड़कों पर मवेशी दिखना कम हो जाएंगे. गोबर खरीदी से हर माह किसान व पशुपालकों के पास पैसे आएंगे. वहीं जिनके पास रोजगार नहीं है, उन्हे भी इस माध्यम से कुछ पैसे प्राप्त होंगे.

राजेन्द्र जग्गी ने कहा कि ये छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. इस योजना के माध्यम से गाय सुरक्षित रहेंगे, गायों को चारा मिलेगा, उन्हें चारा मिलेगा तो फसल भी सुरक्षित रहेंगे. इसके साथ ही गोबर के माध्यम से बनाए गए वर्मी कंपोस्ट से किसानों को भी लाभ मिलेगा. आज तक लोग गुड़ गोबर ही करते थे, भूपेश बघेल गोबर को गुड़ कर दिया. यदि गोबर को बेचकर छत्तीसगढ़ में पैसे आते है. तो ये बहुत अच्छी बात है.