Lok Sabha Election 2024. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने छठे चरण में मतदान संपन्न होने के बाद प्रक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जनता ने भारी मदतान कर साबित कर दिया कि वह बदलाव चाहती है.

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि छठे चरण में भी ‘इंडिया गठबंधन’ के समर्थन में हुई बंपर वोटिंग ने साबित कर दिया है कि जनता बड़ा बदलाव करने जा रही है. उत्साही मतदाताओं के साथ ही बूथ से लेकर जिले स्तर तक उन सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं, नेताओं, पदाधिकारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने रात-दिन एक करके देश में परिवर्तन लाने के लिए, इस चरण में भी अथक प्रयास किया है.

इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव : जनता के सामने बेरोजगारी और महंगाई पर कुछ नहीं बोलते प्रधानमंत्री – प्रियंका गांधी

सपा प्रमुख ने कहा कि अब आखिरी चरण के लिए भी बिना रुके-थमे और बड़ी सतर्कता के साथ बहुत संभल-संभलकर आगे बढ़ना है. जीत के अंतर को जितना ज्यादा हो सके उतना ज्यादा बढ़ाना है, जिससे चुनावी धांधली की विशेषज्ञ ‘शातिर भाजपा’ कोई भी हेराफेरी न कर सके. सपा अध्यक्ष ने कहा कि याद रखें, मतदान भी, सावधान भी. ⁠जब तक जीत का प्रमाण नहीं, तब तक विश्राम नहीं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक