रोहित कश्यप, मुंगेली. जिला मुख्यालय के तहसील कार्यालय में लचर व्यवस्था से राजस्व कामकाज कराने वाले किसान से लेकर आमजन भारी परेशान हैं. ये बात हम नहीं बल्कि युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कलेक्टर से की गई लिखित शिकायत में कही है.

दरअसल, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव अजय साहू और मुंगेली विधानसभा उपाध्यक्ष साहिल खान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर राहुल देव को इस सम्बंध में ज्ञापन देकर व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है. साथ ही व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि मुंगेली तहसील में आमजन,फरियादी और किसान भटकते नजर आते हैं, लंबित प्रकरणों में सुनवाई के लिए चक्कर लगाते रहते, डायवर्सन, सीमांकन, बंटवारा जैसे कई मामले पेंडिंग पड़े हुए है, यहां तक कि आय,जाति और निवास पेंडेंसी मामले में सबसे ज्यादा मुंगेली तहसील में है. जहां तकरीबन 700 से अधिक आवेदन लंबित है. यही वजह है कि तहसील के अधिकारियों और कर्मचारियों के सुस्त रवैय्ये से आमजन बेहद परेशान हैं.

सफाई कर्मी और कोटवार के भरोसे तहसील कार्यालय ?

शिकायतकर्ता कांग्रेसियों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, जिला मुख्यालय स्थित तहसील कार्यालय में सिस्टम का टोटा है. कहा जाए तो भगवान भरोसे ही यहां कार्यालय का संचालन किया जा रहा है. यहां महज एक लिपिक की पोस्टिंग है. बाकी सफाईकर्मी और कोटवार ही तहसील कार्यालय का संचालन कर रहे हैं, जिनका आमजन और किसानों से बर्ताव की शिकायत लगातार मिलती है.

जिम्मेदारी नई लेकिन रवैय्या पुराना

मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने जिले के कलेक्टर के रूप में प्रभार लेते ही मुंगेली तहसील में निरीक्षण कर कई लिपिकों को इधर से उधर कर नई जिम्मेदारी देने निर्देशित किया था. जिसके बाद नई जिम्मेदारियां भी दी गई, लेकिन जिम्मेदारी भले नई हो लेकिन रवैय्या पुराना बनकर रह गया है. शिकायत के अनुसार कई फरियादी अपने प्रकरण की जानकारी लेने पहुंचते हैं तो तहसील के लिपिकों द्वारा उनसे दुर्व्यवहार किया जाता है. शिक़ायतकर्ताओं ने यह आरोप भी लगाया है कि, कई प्रकरण की फाइल दफ्तर से गायब है. साथ ही प्रकरण में जारी ज्ञापन, इश्तेहार और नोटिस की जानकारी सुनवाई तिथि तक पहुंचती नहीं यही वजह है कि सुनवाई की तिथि और पेंडिंग प्रकरण लगातार बढ़ रही है.

कलेक्टर ने कहा दोषियों पर होगी कार्रवाई

हालांकि, इस पूरे मामले में कलेक्टर राहुल देव ने कहा है कि किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि, युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों से लापरवाही करने वाले कर्मचारी की जानकारी मांगी गई है. वहीं उन्होंने बताया कि, मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि राजस्व संबंधित किसी भी मामले में आमजन को दिक्कत ना हो उसका ध्यान रखा जा रहा है. कलेक्टर ने कहा कि, शिकायत जो आई है उस प्रकरण की स्पष्ट जानकारी मांगी गई है. जिस पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जा सके.

कलेक्टर साहब के निर्देशों की परवाह नहीं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में हुए कलेक्टर्स कांन्फ्रेंस में कलेक्टरों को कामकाज में तेजी लाने सख्त निर्देश दिए हैं. इधर जिले के कलेक्टर राहुल ने राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी से लेकर तहसीलदारों को राजस्व मामले में तेजी लाने, मामले का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दे रखे हैं. इसके बावजूद मुंगेली जिला मुख्यालय स्थित तहसील कार्यालय जिस तरह से लचर व्यवस्था की शिकायत हो रही है, कलेक्टर को उसे संज्ञान में लेते हुए त्वरित एक्शन लेना चाहिए.