रायपुर। कोरोना वायरस की वजह  से लॉकडाउन के दौरान भटक रहे 8 राज्यों और प्रदेश के 15 जिलों के सौ से अधिक लोगों को न केवल भोजन दिया गया, बल्कि उनके लाभांडी स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वसुविधायुक्त बहु मंजिला भवन में रहने की व्यवस्था की गई.
रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन के निर्देश पर यह पूरी कार्रवाई एसएसपी आरिफ शेख, निगम कमिश्नर सौरभ कुमार, जिला पंचायत सीईओ डॉ. गौरव कुमार सिंह की संयुक्त टीम ने मिलकर की है. इस दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी, महिला बाल विकास विभाग, वन विभाग का अमला भी शामिल था.
जिला पंचायत सीईओ डॉ. गौरव कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने तीन बसों को लेकर ऐसे लोगों की तलाश में मंगलवार देर शाम रेलवे स्टेशन क्षेत्र पहुंची, जहां से रायपुर स्मार्ट सिटी कार्यालय में स्थापित फ़ूड कंट्रोल सेल से सर्वाधिक भोजन लेने की जानकारी मिली थी.
महिला अधिकारियों के दल ने यहां महिलाओं, उनके साथ के दूधमुंहे बच्चों, वृद्ध, दिव्यांग समेत ऐसे 75 लोगों को बसों में लेकर लाभांडी स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नवनिर्मित भवन में शिफ्ट किया.
नगर निगम के इस भवन में जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पहले से की जा चुकी थी, और इस परिसर में शहर की कई सामाजिक संस्थाओं से मिले सहयोग से दरी, कंबल, चादर, बाल्टी, मंग, साबुन, पेस्ट, ब्रश समेत जरूरी सामान की व्यवस्था की गई थी.
ठहराए गए छोटे बच्चों को असुविधा ना हो इसके लिए जिला प्रशासन ने दूध की पर्याप्त व्यवस्था  की तत्काल की. वहीं इन वालों को जरूरी सुविधाओं की देखरेख का जिम्मा सामर्थ चेरिटबल वी द पीपल की टीम को दिया गया है, जो 24 घंटे उनके साथ रहकर उनकी सुविधाओं का ध्यान रखेगी.