रायपुर. हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी का दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ में पहुंची हुई हैं, गुरुवार को अम्बिकापुर दौरे में सभाओं को संबोधित करने के बाद आज किरण चौधरी दुर्ग दौरे पर है. जहां वो आम सभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रदेश की जनता बदलाव लाना चाहती है इसलिए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आना तय है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने 15 साल में धरातल में कोई काम नहीं किया है, सरकार का बदलना निश्चित है. बीजेपी सिर्फ जुमलेबाजी करती है जो वादे करती है तो उसे पूरा नहीं करती. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसी तरह का विकास नहीं हुआ है. यहां के किसानों के आंखों में आंसू है. इसलिए पूरी बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है. बीजेपी मुद्दाविहीन है उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए इधर-उधर की बाते कर रहे है. बता दें कि किरण चौधरी गुरुवार को अंबिकापुर दौरे पर थी, जहां 10 सभाएं ली है और आज दुर्ग विधानसभा में सभा को संबोधित करंगे.