सत्यपाल राजपूत, रायपुर. शहर में गार्डन के कार्य ब्लैक लिस्ट होने के बाद मलबा सड़क में पड़े रहने से रास्ता बंद हो गया था. इसके चलते वार्डवासी पिछले छह महीने से परेशान थे. आज कांग्रेसी पार्षद आकाशदीप शर्मा ने नगर निगम रायपुर के सामने मलबे को लाकर रखा. उन्होंने कहा, जनप्रतिनिधि के गुहार की सुनवाई पिछले छह महीनों से नहीं हो रही है तो जनता का क्या हालात होगा, इससे समझ सकते हैं.

कांग्रेसी पार्षद आकाशदीप शर्मा ने बताया, पिछले छह माह से मैं आवेदन लगाया, गुहार लगाई पर कोई सुनवाई नहीं हुई. गार्डन के कार्य ब्लैक लिस्ट होने के बाद मलबा सड़क में पड़ा था. इसके चलते कई लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे थे. जोन कार्यालय जाने वाला रास्ता मलबे से बंद हो गया था. जब सुनवाई नहीं हुई तो मलबे को उठाकर निगम के सामने डाला.

इस मामले में महापौर एजाज ढेबर ने कहा, कार्य स्मार्ट सिटी का था. निगम का कोई मामला नहीं बनता. निगम के सामने मलबा डालने के बाद आज मामला संज्ञान में आया है. आगे फ़ाइल देखेंगे कि क्या वजह है और पार्षद ने ऐसा क्यों किया, क्योंकि वो भी अपने पार्षद हैं.