![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
हेमंत शर्मा, इंदौर। कोरोना संक्रमण काल में डर की वजह से लोग एक दूसरे की मदद करने से कतरा रहे हैं। जहां सरकारें नाकाम साबित हुई हैं। वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जो सामने आकर दूसरों के लिए हर मदद मुहैया करा रहे हैं। इस भयावह कोरोना आपदा से निपटने का एक मात्र रास्ता अब वैक्सीनेशन ही नजर आ रहा है। वैक्सीनेशन पोर्टल पर स्लॉट बुक करने में कुछ लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इंदौर की एक 11 वर्षीय नन्ही बालिका सामने आई है। वैक्सीन का स्लॉट कैसे बुक करना है, इसे लेकर उसने एक वीडियो बनाया है। यह वीडियो लोगों के लिए मददगार साबित हो रहा है। कक्षा 6 वीं की छात्रा अवनि यादव द्वारा बनाया गया वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
अवनी का कहना है कि टीकाकरण के लिए उचित जानकारी के अभाव में लोगों को स्लॉट बुक करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे ही लोगों की मदद के लिए एक वीडियो बनाया है, जो लोगों को स्लॉट बुक करने में गाइड करेगा।
इसे भी पढ़ें ः सरकार ने निजि अस्पतालों में कोरोना इलाज के दाम किये तय, कांग्रेस बोली- सरकार माफियाओं के हाथ में
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक