चंद्रकांत/बक्सर: जिले के एनएच- 922 पर हरिकिशुनपुर के समीप रविवार की अहले सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायल बक्सर सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए वाराणसी रेफर कर दिए गए हैं. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया है.
भारी वाहन से टकराई कार
जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुआ परिवार रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर हाल्ट गांव का रहने वाला है. परिवार के मुखिया मुंद्रिका सिंह की पत्नी का निधन शनिवार को हो गया था. इसके बाद उनके परिवार के सदस्य शव को दूसरे वाहन में लेकर स्वयं ब्रेजा कार से बक्सर दाह संस्कार के लिए जा रहे थे. इसी दौरान रविवार की सुबह करीब 4 बजे शव वहान आगे निकल गया और पीछे से आ रही उनकी कार एनएच- 922 पर हरिकिशुनपुर के पास उनकी कार सड़क किनारे खड़ी किसी अज्ञात भारी वाहन से टकरा गई.
मौके पर पहुंची पुलिस
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची औद्योगिक थाना पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के क्रम में मुंद्रिका सिंह के पुत्र प्रमोद यादव, मदन सिंह के पुत्र पप्पू यादव और राजेश के पुत्र रितेश कुमार ने दम तोड़ दिया. मृतकों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है. घटना में घायल रोहित कुमार, प्रताप कुमार, प्रेमचंद कुमार समेत एक अन्य की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. चारों को प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने दुर्घटनास्थल का मुआयना कर क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है. अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.
शोक में डूबा पूरा परिवार
औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कार की रफ्तार तेज थी और चालक को सामने खड़ी गाड़ी का अनुमान नहीं लग पाया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा जा रहा है. दुर्घटना से शोक में डूबे परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: गांव में ही खुल गया था रेलवे टिकट का अवैध काउंटर, पुलिस को मिली जानकारी तो …
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें