Road Accident. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बड़ा हादसा हो गया. लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर गाय को बचाने के चक्कर में पिकअप डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि सभी लोग बाबा जयगुरु देव के सत्संग में शामिल होने जा रहे थे.
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर से सीतापुर के नैमिषारण्य में बाबा जयगुरु देव के सत्संग में शामिल होने के लिए सत्संगी पिकअप में सवार होकर जा रहे थे. पिकअप रात 9 बजे मुजफ्फरनगर से रवाना हुई थी और सुबह करीब 6 बजे टोल प्लाजा के पास हादसा हुआ. पिकअप वाहन ने गोवंश को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया. इस दौरान चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें – ‘मौत’ की ठोकर: पिकअप को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर 3 लोगों की चली गई जान, 2 गंभीर घायल
इस हादसे में 20 लोग घायल हुए. पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. गंभीर रूप से घायल राधेश्याम (50) ने दम तोड़ दिया. विष्णु (80) और नेत्रपाल की भी उपचार के दौरान मौत हो गई. मंगल का उपचार चल रहा है, जबकि बाकी को मामूली चोटों के कारण छुट्टी दे दी गई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक