मस्तूरी। स्थानीय स्वच्छ भारत मिशन ग्राम के तहत नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राधिका महरा राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवीका द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कराया गया. यहां ग्रामीणों ने रैली निकालकर पॉलिथीन को सड़कों से एकत्र करके जन जागरूकता का संदेश दिया गया.
कार्यक्रम में डॉक्टर अजय कुमार पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी एवं विकास खंड सहायक शिक्षा अधिकारी शिवराम टंडन के निर्देशानुसार एस.के. मिरी शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय एवं श्रीकांत चतुर्वेदी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला की अध्यक्षता में कार्यक्रम कराया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें पुनः उपयोग पुन चक्रण करें.
वहीं शिक्षक मेरी ने बताया कि प्लास्टिक से खतरनाक दुश्मन वर्तमान में हमारे जीवन के लिए और कोई चीज नहीं है इसलिए दुकानदारों और ग्रामीण लोगों को रैली निकालकर पॉलिथीन को सड़कों से एकत्र करके जन जागरूकता किया गया. युवाओं को अपने देश को विकसित बनाने के लिए सर्वप्रथम प्लास्टिक जैसे खतरनाक दुश्मन को अपने उपयोग से हटाना पड़ेगा विद्यालय के छात्र-छात्राएं सहित शिक्षक एवं अधिकारियों ने प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए प्रतिज्ञा लिया इस कार्यक्रम में पातालेश्वर महाविद्यालय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण से शिक्षकगण,छात्र-छात्राओं, युवाओं ने प्लास्टिक हटाओ धरती बचाओ जन जन का हो या नारा प्लास्टिक मुक्त हो देश हमारा जैसे नारे लगाते हुए .
एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
मस्तूरी विकास खंड के समीपस्थ पेंड्री सांदीपनी पब्लिक स्कूल में शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में शिक्षकों ने सम सामायिक शिक्षा तकनीकी को बेहतर करने के गुर सीखे.इसके अंतर्गत कक्षा प्रबंधन, समय नियोजन, व्यवहारिक व तकनीकी शिक्षा बाल मनोविज्ञान का गहन अध्ययन आदि विषयों को ऑडियो वीडियो माध्यम से मनोरंजक खेल के तहत संचालित करने की कला कार्यशाला में कराए गए.