बिहार। बिहार बोर्ड का जिक्र हो और सुर्खियां न हो ये कैसे हो सकता है। दरअसल, बिहार बोर्ड और सुर्खियां दोनों का बड़ा ही गहरा नाता है। कभी परीक्षा हॉल में छात्रों को चीटिंग करते पकड़ा जाता है, तो कभी मोबाइल पर रील बनाते हुए। एक दौर हुआ करता था जब बिहार बोर्ड की परीक्षाएं नकल के बिना अधूरी मानी जाती थीं, लेकिन अब कहानी कुछ और ही है।

बंधक बनाकर नाबालिग से बुझाई हवस की प्यास: पड़ोसी युवक ने मिलने के बहाने बुलाया, सूने मकान में वारदात को दिया अंजाम

एग्जाम हॉल में थोड़ी सख्ती के कारण चीटिंग में तो थोड़ी कमी आई है, लेकिन लोगों ने नई तकनीक ढूंढना कम नहीं किया। ऐसा ही कुछ एक बार फिर बिहार की सड़क पर देखने को मिला। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो एग्जाम हॉल का नहीं, बल्कि बिहार की सड़क का है। जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। कहते हैं चीटिंग करने वालों को कोई नहीं रोक सकता। लगता है ये सही है। दरअसल, बाइक में पीछे बैठी एक लड़की के पैरों में लोगों की नजर गई। दूर से तो पैरों में मेहंदी की डिजाइन लग रही थी। लेकिन जब नजदीक से जाकर देखा तो पता चला लड़की ने तो चीटिंग का सारा इंतजाम करके रखा है।

हद है! घंटों स्कूल के गेट के बाहर खड़े रहे बच्चे, लेट पहुंचने की प्राचार्य ने दी सजा, परिजनों ने किया हंगामा    

वैसे तो बिहार में अगर लड़का लड़की साथ में दिख जाए तो लोग तो वैसे ही बातें बनाते हैं। अब ऐसे में लड़की के पैरों में बनी डिजाइन ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। जिसमें उसने चीटिंग के लिए पूरी कहानी लिख कर रखी थी। लड़की ने काफी छोटे-छोटे अक्षरों में आंसर लिख रखा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।। वायरल वीडियो में कई लोग कमेंट्स कर रहे हैं कि बिहारी स्टूडेंट चीटिंग के लिए कई तरीके ढूंढ ही लेता है। यहां भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H