लखनऊ। महाकुंभ 2025 की तैयारियां अंतिम चरण में है। देश के कोने-कोने से साधु और संतों की टोली मेला स्थल में पहुंच रही है। एक और योगी सरकार इस आयोजन को दिव्य और भव्य बनाने में हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर महाकुंभ को लेकर जमकर बयानबाजी हो रही है। समाजवादी पार्टी के नेता महाकुंभ में स्नान को लेकर सवाल उठा रहे हैं। अब बीजेपी सांसद भोला सिंह ने सपा और महाकुंभ को लेकर बयानबाजी करने वाले लोगों को करारा जवाब दिया है।

सपा बिगाड़ रहीं माहौल

सांसद भोला सिंह ने कहा कि मां गंगा जीवनदायनी हैं, उसमें स्नान करने से कोई मरता नहीं है। जो लोग इस तरह की उल्टी सीधी बातें कर रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए अंतिम समय में मुक्ति भी गंगा जी से ही मिलना है। कुछ बोलने से पहले एक बार जरुर सोच लेना चाहिए कि आप क्या बोल रहे हो। उन्होंने सपा विधायक द्वारा मुस्लिमों को कुम्भ ले जाने के बयान पर कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग राजनीति की वजह से हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचा रहे हैं। सपा लोग बेवजह माहौल खराब करने काम कर रहे हैं। बता दें कि सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह ने कहा था कि कुंभ में नहाकर आदमी मरेगा, क्योंकि वहां कुंभ का पानी के साथ-साथ व्यवस्था भी खराब है।

READ MORE : महाकुंभ के लिए बड़ी सौगात: भोपाल से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान, एयरपोर्ट प्रबंधन ने भेजा प्रस्ताव, इस दिन से शुरू हो सकती है फ्लाइट

मौलाना को दिया करारा जवाब

भाजपा सांसद ने वक्फ की जमीन पर महाकुंभ लगाने वाले मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के बयान का भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पहाड़ों से गंगा निकल रही तो क्या यह वक्फ से निकल रही हैं। इंसान मंदिर-मस्जिद बना सकता है, मां गंगा को नहीं। मां गंगा ने तो स्वत: अपना स्थान बनाया। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी को सोच समझकर बयानबाजी करना चाहिए।

READ MORE : Mahakumbh 2025 : शाही स्नान को लेकर प्रोटोकॉल अनुभाग ने जारी की एडवाइजरी, VIP और VVIP लोगों को लेकर कही ये बात

बता दें कि 5 जनवरी को बरेली के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि वक्फ की जमीन पर महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। जिस जमीन पर तंबू और मेला लगा है, वो वक्फ का है। इसके बावजूद मुसलिम समाज के लोग दरियादिली दिखा रहे हैं। मौलाना यही नहीं रुके और उन्होंने अखाड़ा परिषद और कई साधु-संतों की सोच को संकीर्ण मानसिकता वाला बताया। मौलाना के इस बयान ने हंगामा खड़ा कर दिया और देशभर में उनकी कड़ी आलोचना हो रही है।