नई दिल्ली. दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं बल्लीमारान से विधायक इमरान हुसैन के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के लाल क़ुआ और कसाबपुरा में आम आदमी पार्टी के ‘मैं भी केजरीवाल’ कैंपेन के तहत जन संवाद आयोजित किया गया. जनसंवाद में लोगों की भारी भीड़ जमा हुई और सब लोगों ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पक्ष में अपना समर्थन दिया. जनसंवाद के दौरान बल्लीमारान के एमसीडी पार्षद मो. सादिक और कसाबपुरा से पार्षद श्रीमती शमीम बानो भी मौजूद रहीं .

इस दौरान जनता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पक्ष में अपना समर्थन दिया.

इतना ही नहीं, जनता ने ऐलान किया कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने पर वह जेल के बाहर प्रदर्शन करेगी.  इमरान हुसैन ने कहा कि देश में शिक्षा और स्वास्थ्य की गारंटी केवल अरविंद केजरीवाल दे सकते हैं. उनके नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने पिछले सात-आठ साल में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. उन्होंने दिल्लीवासियों को मुफ्त बिजली, साफ पानी, इलाज, शिक्षा, महिलाओं के लिए बस यात्रा और तीर्थ यात्रा की सुविधा दी. वहीं जनता ने कहा कि केजरीवाल ने हमारे बच्चों के भविष्य को संवारा है, अगर वह जेल जाते हैं तो हम सब धरना देंगे.