शहर के प्रतिष्ठित और राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध एस्ट्रोलाज़र्स और वास्तु विशेषज्ञ नाज़ रिज़वी ने वर्ष 2025 का वर्ष फल जातकों के अंक को आधारित करते हुए लल्लूराम डॉट काम को बताया. आज हम बात करते हैं उन्होंने 1 मूलांक के जातकों के लिए क्या कहा.
नाज़ रिज़वी ने कहा धरती में बसने वाला हर जीव किसी ना किसी तरह से 1 से लेकर 9 अंकों से प्रभावित होता है. 1 से लेकर 9 तक सभी अंकों का अलग-अलग ग्रहों से सम्बंध होता है. 1 अंक सूर्य का अंक माना गया है जिनका भी जन्म किसी भी महीने के 1, 10, 19 और 28 तारीख़ को हो ऐसे जातक एक मूलांक के कहलाते हैं. ऐसे व्यक्ति का जीवन सूर्य से बहुत प्रभावित होता है.
उन्होंने बताया 1 मूलांक का जातक बहुत ही स्थिर स्वभाव, अनशासन प्रिय, प्रभावशाली और क्रियाशील होता है. 9 मूलांक वाला साल 2025 जो मंगल से प्रभावित है वो 1 मूलांक के जातकों के लिए भी शुभ है. 1 मूलांक के जातकों के लिए पीला रंग अतिशुभ बताते हुए नाज़ रिज़वी ने कहा कि ऐसे जातक वस्त्रों, वाहनों, और रोज़मर्रा उपयोग में आने वाली वस्तुओं का रंग जहां तक हो सके पीली ही रखें इतना ही नही वे व्यापार भी ऐसी वस्तु का करें जिसका रंग पीला हो यानि जीवन के हर क्षेत्र में ज़्यादा से ज़्यादा पीले रंग का प्रयोग करें.
सूर्य प्रभवित 1 मूलांक का व्यक्ति यदि राजनीति के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है तो इस नए साल में उनको कोई बड़ा पद या ओहदा मिलने की पूरी-पूरी सम्भावना है. इस वर्ष 1 मूलांक के जातकों को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की सलाह दी है ग़ुस्सा 1 मूलांक के जातकों की प्रगति में बाधक साबित हो सकता है. आगे उन्होंने बताया कि 1 मूलांक के व्यक्तियों के लिए 21 जुलाई से लेकर 28 अगस्त 2025 तक का समय स्वर्णिम होगा ये समय उनके लिए मकान, विवाह और प्रॉपर्टी जैसे बड़े काम के लिए यह समय सर्वोत्तम है. इन तिथियों के बीच पड़ने वाले 1, 10, 19 और 28 तारीख़ को यदि सोमवार हो तो शुभ काम के लिए और भी उपयुक्त होगा. 1 मूलांक के जातकों को 21 जुलाई से लेकर 28 अगस्त 2025 के बीच साढ़े तीन कैरेट का माणिक्य बहुत काम मात्रा के सोने में धारण करने की भी सलाह दे रहे हैं.
अंत में उन्होंने 1 मूलांक के जातकों के लिए कहा कि एक शब्द में कहें तो नया साल 2025 उनके लिए उत्तम है. सूर्य जैसा पीला रंग उनके जीवन को चमका सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक