ORN Trend On Delhi IAS Coaching Incident: दिल्ली में नामी-गिरामी IAS कोचिंग सेंटर राव इंस्टीट्यूट (Rau’s IAS Study Circle) के बेसमेंट में पानी भरने से UPSC की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की शनिवार देर शाम मौत हो गई थी। वहीं दिल्ली कोचिंग हादसे (Delhi IAS Coaching Incident) के बाद दिल्ली MCD ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बेसमेंट में चल रहे 13 कोचिंग को सील कर दिया। इसमें फेसम UPSC शिक्षक विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) की कोचिंग Drishti IAS भी शामिल है। मामले में 7 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर #ORN ट्रेंड कर रहा है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन करते हुए लोग ORN लिखकर भी ट्वीट कर रहे हैं। ऐसे में जानते हैं कि आखिर ORN का क्या मतलब है और यूजर्स किसके लिए ORN (ओआरएन) का इस्तेमाल कर रहे हैं।
दरअसल, ORN की फुलफॉर्म ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajinder Nagar) है। अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स ओल्ड राजेंद्र नगर के लिए ORN का इस्तेमाल करते हैं। ओल्ड राजेंद्र नगर दिल्ली का वो इलाका है, जहां वो कोचिंग सेंटर था, जिसके बेसमेंट में पानी भरने से हादसा हुआ था। अब ओल्ड राजेंद्र नगर में काफी प्रदर्शन हो रहे हैं और ओल्ड राजेंद्र नगर की परेशानियों को सोशल मीडिया पर गिनाया जा रहा है।
ओल्ड राजेंद्र नगर देश का सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी का हब
बता दें कि देश में दिल्ली का ओल्ड राजेंद्र नगर UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी का हब माना जाता है। यहां दिल्ली से नहीं, बल्कि पूरे देश से लोग यहां तैयारी करने आते हैं। ओल्ड राजेंद्र नगर में कई कोचिंग संस्थान हैं, जो यूपीएससी परीक्षाओं की कोचिंग करवाते हैं। यहां बड़ी संख्या में स्टूडेंट रहते हैं और इन कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करते हैं। ओल्ड राजेंद्र नगर भारत में कोचिंग हब के लिए फेमस है। इसके साथ ही इस जगह को लेकर ये भी चर्चा की जाती है कि यहां कैंडिडेट्स एक छोटे से कमरे में रहते हैं और पढ़ाई करते हैं।
देखते हैं सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन-
चुन्नीलाल चौधरी नाम के एक यूजन ने एक्स पर लिखा कि- केवल #BeimaniKaBasement ही नहीं है, बल्कि रूम, लाइब्रेरी, कोचिंग सब मनमानी के हैं। कोई अंकुश नहीं हैं, छात्रों का गुस्सा एक दिन फूटना ही था, जो आज इस सिस्टम कारित हत्या के बाद फूट ही गया। मुखर्जी नगर
Kangana Ranaut: कंगना रनौत की संसद सदस्यता होगी रद्द! हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस
वहीं tweetsforupsc नाम के यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि- All Eyes On ORN WE Need Justice !! #UPSCaspirants #upsccoaching #ORN #RajenderNagar
एक्स पर अतुल पांडेय नाम के यूजर ने लिखा कि- Demand of upsc aspirant in #ORN #OldRajinderNagar #rauias #DELHIGOVERNMENT #MCD
सम्बंधित ख़बरें
3 मौतों के बाद जागी MCD, बेसमेंट में चल रहे 13 कोचिंग सेंटर सील किए- Delhi IAS Coaching Incident
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें