आंध्रप्रदेश. प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में गोदावरी नदी से एक नाव की डूबने की खबर है. बता दें यह घटना आज शाम की है जब एक नाव के डूब जाने से तकरीबन 20 लोग लापता हो गए. आधिकारिक सत्रों के मुताबिक नाव में  कुल 20 लोग सवार थे.

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे जिसके कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव डूब गई. हादसा शाम के समय देवीपटनम के पास मंटुरू के नजदीक हुआ है. पुलिस सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि नाव में  बाराती सवार थे. जो शादी समारोह से वापस जा रहे थे.  घटना के बाद,बचाव दल  तलाश अभियान जारी रखे हुए है.

अब तक कुल 10 लोगों को बचाया जा चुका है. वहीं बाकी लोगों के लिए सर्च अभियान जारी है. हालांकि रात होने के कारण बचावकर्मियों को काफी  दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जब्कि  सुबह होते ही एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंचेगी.