हेमंत शर्मा,रायपुर. दुर्गा महाविद्यालय में एक बार फिर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फीस वृद्धि, कैंटीन सुविधा समेत अव्यवस्थाओं की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य कक्ष के सामने जमकर नारेबाजी भी की. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि दुर्गा कॉलेज एक बड़ा महाविद्यालय है. ग्रामीण इलाके के छात्र-छात्राएं यहां आकर पढ़ाई करते है. उनके लिए कम फीस में अच्छी शिक्षा देनी चाहिए. लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने फीस में वृद्धि कर दी है. जिससे छात्र इतनी फीस देने में सक्षम नहीं है.

वहीं प्राचार्य का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन मैनेजमेंट को देखती हमारे हाथ में कुछ नहीं होता है. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के मुताबिक कॉलेज प्रबंधन का तानशाही रवैया बढ़ गया है. कॉलेज में शिक्षकों की कमी है इसके बावजूद भी इनकी भरपाई नहीं कर पा रही है. एक तरफ फीस वृद्धि की जा रही है तो दूसरी ओर कोई सुविधा महाविद्यालय में नहीं है. कैंटीन का भवन बनकर तैयार हो गया है लेकिन कैंटीन की सुविधा अब तक चालू नहीं सकी है. जिससे छात्रों को खाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं सुविधाओं के लेकर मांग कर रहे है. साथ प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है.

बता दें कि लगातार दुर्गा महाविद्यालय में इस तरह की समस्याओं को लेकर लगातार छात्र नेता प्रदर्शन करते आ रहे है. इसके बावजूद भी महाविद्यालय प्रबंधन इनकी समस्याओं को दूर नहीं कर पा रही है. हलांकि अब देखना होगा कि इसका कोई असर प्रबंधन पर पड़ता है या वहीं इसी तरह से मनमानी फीस बढ़ा कर पढ़ाई कराते रहेंगे. साथ ही बच्चों को भूखे रहकर ही गुजरना पड़ेगा या फिर कैंटिन की सुविधा मिल पाती है.