रायपुर. वेलेंटाइन डे वीक हर प्यार करने वालों के लिए खास होता है. प्यार करने वाले इस सप्ताह के अलग-अलग दिन को अलग तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. वेलेंटाइन डे वीक के बाद एंटी वेलेंटाइन डे की शुरुआत होती है. 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के बाद 15 फरवरी को स्लैप डे और 16 फरवरी को किक डे मनाया जाता है, जिसके बाद 17 फरवरी के दिन को परफ्यूम डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन आप अपने पार्टनर की पसंदीदा परफ्यूम उसे गिफ्ट कर सकते हैं.

परफ्यूम डे के मौके पर आप अपने पार्टनर को महकते हुए फूलों का गुलदस्ता दे सकते हैं या कमरे में महकने वाली मोमबत्तियों से सजावट कर अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं. यह सब आपकी रचनात्मकता पर निर्भर करता है. एक अच्छा परफ्यूम आपके व्यक्तित्व में निखार लाता है और सामने वाले पर आपकी अच्छी छवि  बनाने में मददगार होता है. इसके अलावा सबसे जरूरी बात यह है कि परफ्यूम ऐसा चुनें, जो आपके साथी के व्यक्तित्व से मेल खाता हो और ज्यादा तेज खुशबूदार नहीं हो. साथ ही आपको यह भी पता होना चाहिए कि क्या आपके पार्टनर को किसी खास किस्म के परफ्यूम से एलर्जी तो नहीं हैं.

परफ्यूम डे सेलिब्रेशन बड़े पैमाने पर या छोटे पैमाने पर आप जैसे चाहें मना सकते हैं. यह सब आपकी प्लानिंग और रचनात्मकता पर निर्भर करता है. इस दिन को आप बहुत ही रोमांटिक तरीके से भी मना सकते हैं. आप नीचे दिए गइ इन तरीकों को अपनाकर 17 फरवरी को परफ्यूम डे सेलिब्रेट कर सकते हैं.

इस दिन आप स्वादिष्ट केक बना सकते हैं, या मंगवा सकते हैं, जो आपके जीवन को प्यार से भर देगा. आप एक दूसरे को अच्छी महक वाला परफ्यूम या डियो उपहार में दे सकते हैं. इसके अलावा कमरे को सुगंधित फूलों जैसे चमेली, गुलाब आदि से सजाकर अच्छा माहौल बना सकते हैं. परफ्यूम डे के बहाने आप अपने पार्टनर को एक सुगंधित फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सकते हैं.

ऐसे तो हर प्यार करने वाले इस दिन को मनाते हैं, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि गिफ्ट करने के लिए यह एक अच्छा उपहार साबित नहीं होता है. कुछ लोगों का मानना है कि अगर कोई अपने प्रिय व्यक्ति को सेंट, परफ्यूम या डियो आदि भेंट करता है, तो इससे उनके बीच झगड़े होते हैं. हालांकि, यह एक अंधविश्वास है और कुछ लोग सच में इन बातों को मानते हैं.