Perfume Side Effects: परफ्यूम या डियोड्रेंट, आज की लाइफ-स्टाइल का अहम हिस्सा है. फैमली का हर मेंबर इसका इस्तेमाल करता है. अधिकांश घरों में स्थिति यह हो गई है कि जितने मेंबर, उतने परफ्यूम होते हैं. ऑफिस, कॉलेज, पार्टी, आउटिंग, गेदरिंग यूं समझ ​लीजिए कि घर से बाहर निकले की परफ्यूम डालना है. मगर, आपको जानकर आश्चर्य होगा कि परफ्यूम की खुशबू बेशक अच्छी हो, लेकिन यह सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है.

परफ्यूम को बनाने में कई तरह के केमिकल और आर्टिफिशियल कलर्स का इस्तेमाल होता है. ये छोटे बच्चों के स्वास्थ्य के  लिए सही नहीं हैं. आज इस आर्टिकल में इसी विषय के बारे में विस्तार से जानते, और समझते हैं. 

Perfume Side Effects: परफ्यूम से बच्चों को हो सकती हैं ये 4 समस्याएं

सांस लेने में दिक्कत, अस्थमा तक हो सकता है

परफ्यूम की खुशबू छोटे बच्चों को सांस संबंधी परेशानी में डाल सकती है. छोटे बच्चों के श्वसन तंत्र नाजुक तो होते ही हैं, साथ ही डेवलपिंग स्टेज में होते हैं. ऐसे में परफ्यूम केमिकल के छोटे कण वायुमार्ग को परेशान कर सकते हैं, अस्थमा तक की शिकायत हो सकती है.

एलर्जी का कारण (Perfume Side Effects)

छोटे बच्चों की त्वचा नाजुक और बहुत संवेदनशील होती है. उनके सामने परफ्यूम का इस्तेमाल करने से उन्हें एलर्जी हो सकती है. त्वचा पर लाल चकत्ते या खुजली हो सकती है.छींक आने की समस्या खड़ी हो सकती है.

हार्मोन असंतुलन

छोटे बच्चों के सामने परफ्यूम का इस्तेमाल हार्मोन असंतुलन का कारण भी बन सकता हैं. इसमें मौजूद फथैलेट्स बच्चों के शारीरिक हार्मोन बैलेंस को बिगाड़ सकते हैं. कम उम्र में हार्मोन इन-बैलेंस के चलते बच्चा का शारीरिक और मानसिक विकास प्रभावित हो सकता है.

आंखों में जलन (Perfume Side Effects)

परफ्यूम में केमिकल के छोटे कण होते हैं, जो आंख में भी जा सकते हैं. इसके चलते आंखों में जलन, खुजली और पानी आने जैसी समस्या हो सकती है. अगर, जल्द ये दूर नहीं होती हैं तो डॉक्टर को दिखाना चाहिए. क्योंकि ये समस्याएं गंभीर हो सकती हैं.

परफ्यूम हमारी लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुका है. हम बच्चों को नुकसान पहुंचाए बिना भी इसे लगा सकते हैं, जानें कैसे?-

  • 1- पेरेंट्स प्राकृतिक और बिना केमिकल वाले परफ्यूम या एसेंशियल ऑयल्स का इस्तेमाल करें. 
  • 2- परफ्यूम तभी लगाएं जब बच्चे आस-पास न हों. या फिर उनसे दूर जाकर परफ्यूम को लगाएं. यह उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी है. 
  • 3- अगर, आप चाहें तो परफ्यूम का इस्तेमाल नहीं भी कर सकते हैं. इसके लिए खुद की सफाई, साफ कपड़े पहना जरूरी है.