तमिलनाडु. तमिलनाडु के पुडुकोट्टई में एक बार फिर से पेरियार की मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि, पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कुछ दिन तक मूर्तियों को तोड़े जाने का मामला थमने के बाद एक बार फिर से अब यह सिलसिला शुरू होता दिख रहा है.

इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने लिखा है कि त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति गिराने के बाद आरएसएस और बीजेपी के हौसले बढ़े हैं. जिन्होंंने उनकी विचारधारा का विरोध किया, जैसे दलितों के हक के लिए लड़ने वाले महान सुधारक पेरियार. उनकी मूर्ति भी गिरा दी.

राहुल के ट्वीट पर आरजेडी के तेजस्वी यादव ने भी फौरन अपना जवाब ट्वीट किया. तेजस्वी ने लिखा है वे देश को तोड़ना और बर्बाद करना चाहते हैं. वे कितने दुस्साहसी हो गए हैं कि ये काम कर दिया(मूर्ति तोड़ दी) .

ये पहला मौका नहीं है जब तमिलनाडु में मूर्तियों को निशाना बनाया गया है. इससे पहले तमिलनाडु में वेल्लोर जिले के तिरुपत्तूर में पेरियार के तौर पर जाने जाने वाले महान तर्कवादी नेता ई वी रामासामी की प्रतिमा कथित तौर पर गिराने का मामला सामने आया था. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई ने पार्टी के एक पदाधिकारी को बर्खास्त कर दिया था.