पेरिस। फ्रांस दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमैन्युएल मैकरॉन से मुलाकात की साझा बयान जारी किया. दोनों देशों ने तय किया है कि आतंकवाद को रोकने और जलवायु परिवर्तन पर साथ आगे बढ़ेंगे. मोदी ने ये मुलाकात फ्रांसीसी राष्ट्रपति के आवास एलिसी पैलेस में
मोदी ने कहा
- मैंने राष्ट्रपति मैकरॉन की जीत के बाद उनसे बात की थी
- पूरी दुनिया की निगाहें फ्रांस के चुनाव पर थीं
- केवल दो देशों के हित ही नहीं, हमें यह भी देखना है कि हमारी साझेदारी से मानवता की मदद कैसे हो सकती है
- मुझे यकीन है राष्ट्रपति मैकरॉन के नेतृत्व में यह और भी तेजी से होगा
- हमने और भी ज्यादा इंटर्नशिप और शिक्षा के आदान-प्रदान पर बात की
- हमने स्मार्ट सिटी और अंतरिक्ष कार्यक्रम पर भी चर्चा की. हमारी साझेदारी वाकई व्यापक है
- हम उन 1.5 लाख भारतीय सैनिकों को सम्मानित करने जा रहे हैं जिन्होंने दो विश्व युद्धों में अपनी जान की कुर्बानी दी थी
- फ्रांस के साथ, भारत और निजी तौर पर मैं, विशेष कर पेरिस समझौते पर जिस तरह हमने कंधे से कंधा मिलाकर काम किया, मुझे लगता है कि पेरिस समझौता दुनिया के लिए संयुक्त संपत्ति है
- पेरिस जलवायु समझौता पृथ्वी और हमारे प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के हमारे कर्तव्य को बताता है. हमारे लिए यह आस्था का विषय है
- पेरिस जलवायु समझौता पूरे विश्व की साझा विरासत है. यह हमारी भावी पीढ़ियों को भी लाभान्वित करेगा.
- आतंकवाद उन चुनौतियों में सबसे बड़ी चुनौती है जिनसे आज विश्व जूझ रहा है
दोनों नेताओं ने इस मौके पर साझा बयान जारी किया . इसे जारी करते हुए फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा-
- फ्रांस चाहेगा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत उसके साथ खड़ा रहे
- मैं चाहूंगा और ज्यादा संख्या में भारतीय छात्र फ्रांस आएं
- संस्कृति और सिनेमा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की मेरी इच्छा है